आयुर्वेदिक घरेलू रामबाण नुस्खे || Ayurvedic home remedies
 |
Ayurvedic home remedies |
एक्जिमा के लिए आयुर्वेदिक लेप
 |
एक्जिमा |
थोड़े से नीम के पत्तों में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीस लें। इस लेप को एक्जिमा प्रभावित स्थान पर लगाने से इस रोग में आराम मिलता है।
पीलिया से मुक्ति पाएं एलोवेरा से
 |
Aloe vera |
एलोवेरा रस पीलिया की अत्यंत कारगर औषधि है। सुबह-शाम दो-दो चम्मच एलोवेरा जूस पीने से पीलिया रोग ठीक होने के साथ ही शरीर की कमजोरी भी दूर होती है।
थायराइड में अदरक के चमत्कारी लाभ || Miracle benefits of ginger in thyroid.
अम्लपित्त का उपचार छोटी इलायची से
 |
छोटी इलायची |
जिन्हें अम्लपित्त की समस्या है। वह प्रतिदिन प्रात: काल आधा गिलास कच्चे दूध में आधा गिलास पानी व छोटी इलायची पिसी हुई मिलाकर पिए निश्चित लाभ होगा।
पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाएं बादाम से || Improve digestion process with almonds
श्वास रोग के अनुभूत प्रयोग
 |
श्वासरोग |
आधे चम्मच अदरक के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम चाटने से सभी प्रकार के सांस रोक खांसी तथा नजला जुकाम आदि में लाभ होता है।
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।