Ticker

6/recent/ticker-posts

घरेलू नुस्खे- कील मुहांसों के लिए , त्वचा रोगों के लिए, चेहरे पर निखार लाने के लिए, दुर्बलता के लिए, मुंह के छाले, Platelets को बढ़ाने के लिए


घरेलू नुस्खे- कील मुहांसों के लिए , त्वचा रोगों के लिए, चेहरे पर निखार लाने के लिए,  दुर्बलता के लिए, मुंह के छाले, Platelets को बढ़ाने के लिए


घरेलु उपाय 

कील मुहांसों के लिए-



  • पानी ज्यादा पिया नीम के पत्ते 33 प्रातः एवं सायं को सेवन करे, मिर्च मसाला तथा गर्म चीजें कम खाएं।
  • त्वचा रोग एवं चेहरे के दाग धब्बे व झुर्रियां दूर होती है।

  • एलोवेरा के पत्ते को छीलकर गूद्देदार भाग को मुख पर त्वचा पर लगाने से त्वचा की कांति बढ़ती है तथा दाग धब्बे झुर्रियां दूर होती है।




चेहरे पर निखार लाने के लिए-



  • 5 ग्राम चिरौंजी एक चम्मच हल्दी एक चम्मच शहद तथा एक चम्मच बेसन को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं।


  • एक पके टमाटर के रस में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

  • जैतून के तेल में नींबू का रस मिलाकर पूरे शरीर की मालिश करें।



दुर्बलता के लिए अश्वगंधा चूर्ण - 



  • अश्वगंधा चूर्ण एक-एक चम्मच सुबह शाम दूध से सेवन करने से दुबले व्यक्ति का एक माह में लगभग 3 से 4 किलो वजन बढ़ जाता है।इस चूर्ण का सेवन करने से शरीर दुर्बलता वातरोग व  स्नायुरोग से भी विशेष लाभ होता है।



मुंह के छालों के लिए-



  • कायाकल्प तेल में फिटकरी भस्म मिलाकर रूई कि फुहेरी से प्रभावित स्थान पर लगाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं


Platelets को बढ़ाने के लिए-



  • प्रतिदिन खाली पेट 25 से 50 ग्राम कुमारी का खुदा खाने से अथवा घृतकुमारी स्वरस पीने से कम हुई Platelets की संख्या बढ़ जाती हैं।



  • घृतकुमारी कुमारी का  गुदा प्लेट बढ़ाने के साथ-साथ उदर के समस्त विकारों एवं स्त्रियों के रोगों में बहुत लाभ करता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ