पतंजलि की दिव्य अर्शकल्प वटी || Divya arshkalp vati
![]() |
अर्श कल्प |
आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे पतंजलि की दिव्य अर्शकल्प वटी के बारे में, तो आइए जानते हैं दिव्य अर्शकल्प वटी के बारे में ---
दिव्य अर्शकल्प वटी में डलने वाले घटक--
➤शुद्ध रसौत, ➤हरड़ छोटी, ➤बकायन के बीज, ➤नीम के बीज, ➤रीठा छाल, ➤देसी कपूर, ➤कहरवा, ➤खूनखराबा, ➤मकोय, ➤एलुवा, ➤नागदोन आदि ।अर्शकल्प वटी के फायदे तथा मुख्य गुण--
- खूनी व बादी दोनों तरह की बवासीर को दूर कर उसमें उत्पन्न होने वाली असुविधाओं से बचाती है। कुछ दिन लगातार प्रयोग करने से बवासीर, भगंदर आदि से भी बचा जा सकता है।
- यह अर्शजन्य शूल, दाह व पीड़ा को भी दूर करती है।
सेवन विधि व मात्रा--
- छाछ या ताजे पानी के साथ रोग की अवस्था अनुसार 1-1 या 2-2 गोली प्रातः खाली पेट व सायं खाने से पहले सेवन करें।
- High B.P. - रक्तचाप को पूर्ण रूप से सामान्य करती है पतंजलि की यह आयुर्वेदिक दवाई
- दिव्य मधुनाशिनी वटी पतंजलि के फायदे तथा सेवन करने की विधि || Patanjali Madhunashini Vati Ectra Power
- पतंजलि मेदोहर वटी सेवन करने की विधि तथा फायदे || Patanjali Medohar Vati Hindi me
- पतंजलि कायाकल्प वटी के फायदे सेवन करने की विधि || Kayakalp Vati Extra Power Hindi me
- पतंजलि गिलोय घनवटी, फायदे , सेवनविधि || Divya Giloy Ghanvati in Hindi
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।