मधुमेह के लिये नुट्रेला डायबिटीक केयर
nutrela diabetic care in hindi
![]() |
Diabetic care |
नमस्कार दोस्तों, आज हम फिर से लेकर आ गए हैं Patanjali Nutrela Nutrition का product पतंजलि न्यूट्रेला डायबिटीक केयर Nutrela Diabetic Care in Hindi. आज के इस Article में हम आपको बताएंगे पतंजलि न्यूट्रेला डायबिटीज केयर के फायदों के बारे में तथा मधुमेह रोगियों के लिए यह किस तरह से फायदेमंद है । इस प्रोडक्ट को बनाने में पतंजलि कंपनी ने किन- किन घटकों का प्रयोग किया है तथा इसके सेवन करने की सही विधि क्या है । यह सब जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को अवश्य पढ़ें-
डायबिटीज़ :-
About diabetes :-
मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीर के लगभग हर हिस्से को प्रभावित करती है। इसलिए डायबिटीज होने पर दूसरी अन्य बीमारियों से बचने के लिए हमें अपना ब्लड शुगर नियंत्रण में रखना पड़ता है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए सही डाइट और लाइफस्टाइल बहुत जरूरी है । वैसे तो स्वस्थ जीवन शैली के लिए आपको डाइट में ऐसी कई चीजें शामिल होनी चाहिए, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिल सके। इसके लिए आपको पता patanjali nutrela diabetic care एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इससे आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा तथा यह मोटापा कम करने में भी मदद करेगा।
मधुमेह को नियंत्रण रखने के लिए वैसे तो पहले भी कई सिद्ध आयुर्वेदिक इलाज मौजूद हैं। लेकिन अपने डायट और रेगुलर एक्सरसाइज से भी मधुमेह को नियंत्रित रखा जा सकता है।
मधुमेह ( diabetes) एक मेटाबोलिक संबंधी विकार है। यह पेनक्रियाज के ठीक से काम ना करने के कारण होता है, जो कि इंसुलिन हार्मोन रिलीज करता है। भारत देश में लगभग 77 मिलियन लोग मधुमेह (diabetes ) की चपेट में हैं और चीन के बाद यह दूसरा देश है जिसमें हर 6 व्यक्ति में से एक व्यक्ति इस रोग से प्रभावित है ।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पतंजलि आयुर्वेद ने मधुमेह रोगियों के लिए बनाया है nutrela diabetic care पतंजलि आयुर्वेद का यह प्रोडक्ट ESPEN गाइडलाइन के अनुसार ही तैयार किया है। जो प्रोटीन, वसा, कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स के कार्बोहाइड्रेट और प्रति सर्विंग में उच्च फाइबर सामग्री से जरूरतों को पूरा करता है।
नुट्रेला डायबिटीक केयर के फायदे :-
nutrela diabetic care ke fayade :-
ब्लड शुगर को कंट्रोल करे -
यह शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी मददगार होता है। जिससे शरीर के दूसरे अंगों पर गंभीर असर नहीं होता है। यह पूरी तरह से शुगर फ्री होने के साथ-साथ शुद्ध शाकाहारी तत्वों से तैयार किया गया है। आप इसके सेवन से मधुमेह को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं।
वज़न कन्ट्रोल करने में सहायक -
हमारे शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने की एक वजह और भी है वह है मोटापा। ऐसे में Nutrela Diabetic Care आपके वजन को भी कंट्रोल करता है । इसमें भरपूर फाइबर और विटामिन भी हैं । इसके सेवन से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और वजन कम करने में काफी मददगार साबित होगा।
फाइबर से भरपूर -
इसके सेवन करने से व्यक्ति के शरीर को जरूरी विटामिन, मिनरल्स और फाइबर मिल जाता है। इसमें विटामिन b1, विटामिन b2, विटामिन b3, विटामिन b5, विटामिन b7, विटामिन b11, कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इसमें डाइटरी फाइबर अधिक मात्रा में होता है। जिससे स्वास्थ्य से संबंधित कई फायदे भी मिलते हैं।
अन्य फायदे -
- मधुमेह को नियंत्रित रखने में मददगार
- मेटाबॉलिज्म मजबूत करने में सहायक
- कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स
नुट्रेला डायबिटीक केयर के मुख्य घटक :-
nutrela diabetic care ke Ghatak :-
- सन फ्लोवर ऑयल
- कोकम पाउडर
- गिलोय
- मेथी
- विटामिन
- जामुन पाउडर
- लिकोरिस
- दालचीनी पाउडर
- करेला
- आदि
सेवन करने की विधि :-
nutrela diabetic care sevan vidhi :-
- nutrela diabetic care को 200ml पानी में 50 ग्राम डालें और इस को मिक्स करके पी ले।
- इसका उपयोग दिन में एक बार ही करें।
- 1 दिन की अधिकतम प्रांत 50 ग्राम है।
- डॉक्टर की सलाह चाहिए इसका प्रयोग करें।
नुट्रेला डायबिटीक केयर की कीमत :-
Nutrela diabeties care ki kimat :-
- 400 gm का Pack = 620 ₹ .
नुट्रेला डायबिटीक केयर के नुकसान :-
Nutrela diabetic care side effects :-
- Nutrela diabetic care आयुर्वेदिक होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
Disclaimer - इस लेख में दी गई सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है। Yogasantips.in इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है। इस तरह किसी भी उपचार/ दवा/ डाइट पर अमल करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।
Read more-
- पतंजलि न्यूट्रेला वेट गैन || Nutrela Patanjali Weight Gain Benifit & use in hindi.
- Patanjali Nutrela Product - सम्पूर्ण शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा के लिये पतंजलि आयुर्वेद उत्पाद
- डायबिटीज के लिए रामबाण औषधि है पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टेबलेट
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।