Ticker

6/recent/ticker-posts

Patanjali Nutrela Daily Active in Hindi || पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल

 Patanjali Nutrela Daily Active in Hindi 

 पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल


     दोस्तों स्वागत है आपका फिर से हमारे ब्लॉग में और आज मैं फिर से लेकर आ गया हूं Patanjali Nutrela Daily Active in Hindi का एक बहुत ही बेहतरीन प्रोडक्ट जिसका नाम है पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल जो कि एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है। मल्टी विटामिन का नाम आते ही हमारे दिमाग में कुछ मल्टीनेशनल कंपनियों के नाम आने लगते हैं, और आपने कुछ बड़ी कंपनियों के विटामिन कैप्सूल खरीद कर प्रयोग भी किए होंगे और उनका अच्छा रिजल्ट भी आपको मिला होगा लेकिन अधिक कीमत होने के कारण हम उन्हें लगातार नहीं खा पाते हैं। स्वस्थ रहने के लिए हमारे शरीर को हर रोज विटामिंस की जरूरत होती है । अब पतंजलि ने हमारी इन सभी जरूरतों को समझा और बहुत ही कम कीमत पर मल्टीविटामिन कैप्सूल तैयार किए। जिससे कि हर व्यक्ति अपना स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रख सके और शरीर में मल्टीविटामिंस की कमी ना होने दें, तो आइए दोस्तों बिना किसी देरी करें आज हम पतंजलि के न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं- 


patanjali nutrela daily active review, patanjali nutrela daily active ingredients in hindi, patanjali nutrela daily active capsule 23 gm, nutrela daily active side effects, patanjali nutrela daily active price, nutrela daily active patanjali, पतंजलि प्रोडक्ट हिंदी पतंजलि आयरन टेबलेट्स patanjali nutrela daily active ingredients, nutrela daily active side effects,
nutrela daily active


इससे मिलने वाले विटामिन एंड मिनिरल्स-

  • पतंजलि न्यूट्रेला दिल्ली एक्टिव कैप्सूल एक पूरक आहार हैं जो आप कौन सभी विटामिन और खनिज देने के लिए तैयार किया गया है।
  • इस कैप्सूल में आपको 13 विटामिन 12 मिनिरल्स जिंक कॉपर मैग्नेट पोटेशियम आयरन मैग्नीशियम कैल्शियम के साथ साथ आठ प्रकार के essential amino acids.


Approximate Value-

  • 1.95 kcal
  • 0.27g carbohydrate
  • 0.06g protein
  • 0.07g fat
  • 0g sugar
  • 0g trans fat


Patanjali Nutrela Daily Active benifits in Hindi/ पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव बेनिफिट्स -

  • यह समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है।
  • यह रक्तचाप को बनाए रखने में काफी मदद करता है।
  • यह दिमाग और याददाश्त के लिए बहुत ही अच्छा टॉनिक है।
  • यह त्वचा और बालों के लिए बहुत ही लाभकारी है।
  • दैनिक सक्रिय सूत्र में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और वसा सही अनुपात में हैं।
  • यह एक संपूर्ण स्वास्थ्य पूरक है जो शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करता है।
  • यह हमारे पाचन में सुधार कर शरीर को स्वस्थ एवं फिट रखता है।
  • यह हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा संक्रमण से लड़ने की शक्ति देता है।


Patanjali Nutrela Daily Active Side effects in Hindi/ पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव के नुक़सान -

पतंजलि न्यूट्रेला दिल्ली एक्टिव कैप्सूल का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन इसे अधिक मात्रा में लेने से बचें या डॉक्टर की सलाह से ही इसका उपयोग करें।


Patanjali Nutrela Daily Active use in Hindi/पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव उपयोग -

  • एक कैप्सूल भोजन करने के बाद या चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें।



Patanjali Nutrela Daily Active capsule work in Hindi/ पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैसे काम करता हैं-

  • पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव कैप्सूल में पाए जाने वाले अवयवों का चिकित्सक परीक्षण किया जाता है और वह किसी भी व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं।
  • यह व्यक्ति के हिमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाता है तथा एनीमिया की भरपाई करता है।


Patanjali Nutrela Daily Active Participation & Safety in Hindi / सावधानियां -

  • यदि आपकी कोई चिकित्सीय स्थिति चल रही है तो इसे यूज करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लें।
  • यदि आप और भी अन्य किसी बीमारी की दवाइयां खा रहे हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें।
  • गर्भवती व स्तनपान कराने वाली स्त्री इसे लेने से बचें।
  • इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।


Patanjali Nutrela Daily Active Price/कीमत -

  • 30 N पतंजलि न्यूट्रेला डेली एक्टिव की price 400 रुपए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ