Patanjali Divya Peedantak Vati
Divya Peedantak Vati |
पतंजलि दिव्य पीड़ांतक वटी में डालने वाले मुख्य घटक--
➤कुचला, ➤नागरमोथा, ➤रस्ना, ➤निर्गुंडी, ➤पुनर्नवामूल, ➤मेंथी, ➤निशोथ, ➤सतावर, ➤हडजोड़, ➤हल्दी, ➤शुनठी, ➤कुटकी, ➤शुद्ध गुग्गुलु, ➤गोदंती भस्म, ➤मुक्ताशुक्ति भस्म, ➤प्रवाल पिष्टी, ➤गिलोय, ➤मेथी, ➤अश्वगंधा, ➤शिलाजीत सत, ➤दशमूल इत्यादि।
पीड़ांतक वटी के फायदे तथा मुख्य गुण --
- इसके सेवन से विभिन्न प्रकार की वातज व्याधियों जानूशूल, मांसपेशियों में दर्द, वातरक्त समस्त संधि बंधनों से पीड़ा इत्यादि विकारों में लाभ होता है।
- यह ज्वर घन, जोड़ों के दर्द में आराम देने वाली शोथहर गुणों से युक्त हैं।
- इसके सेवन से सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द में लाभ होता है। स्नायु संबंधी शूल तथा शोध इत्यादि रोगों में लाभ होता है।
सेवन करने की विधि तथा मात्रा--
- 1 से 2 गोली दिन में दो बार जल के साथ भोजन के उपरांत सेवन करें।
यह भी देखें 👇
- पतंजलि की दिव्य अर्शकल्प वटी पतंजलि की , फायदे , सेवन विधि व मात्रा || Divya arshkalp vati
- High B.P. - रक्तचाप को पूर्ण रूप से सामान्य करती है पतंजलि की यह आयुर्वेदिक दवाई
- दिव्य मधुनाशिनी वटी पतंजलि के फायदे तथा सेवन करने की विधि || Patanjali Madhunashini Vati Ectra Power
- पतंजलि मेदोहर वटी सेवन करने की विधि तथा फायदे || Patanjali Medohar Vati Hindi me
- पतंजलि कायाकल्प वटी के फायदे सेवन करने की विधि || Kayakalp Vati Extra Power Hindi me
- पतंजलि गिलोय घनवटी, फायदे , सेवनविधि || Divya Giloy Ghanvati in Hindi
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।