Ticker

6/recent/ticker-posts

दाद-ख़ाज, खुजली से छुटकारा दिलाता है, कायाकल्प तेल || Patanjali Divya Kayakalp Oil Hindi Me

 दाद- ख़ाज, खुजली से छुटकारा दिलाता है, कायाकल्प तेल
 Patanjali Divya Kayakalp Oil Hindi Me.

कायाकल्प तैल पतंजलि price, कायाकल्प तेल के घटक, कायाकल्प तेल कैसे बनता है, What is the use of Kayakalp oil of Patanjali?, How do you use Kayakalp oil?, Can Kayakalp oil be applied on face?, What is the use of Divya Kayakalp Vati?, Divya Kayakalp oil for fungal infection, Kayakalp Oil and Tablet price, Patanjali Kayakalp Oil, Kayakalp oil ingredients, Kayakalp oil for psoriasis, Kayakalp oil for scalp psoriasis, Divya Kayakalp Taila for Hair, Divya Kayakalp oil for fungal infection in Hindi, Divya kayakalp taila for piles, Patanjali medicine for skin disease, Kayakalp Vati for urticaria, कायाकल्प तेल लगाने का तरीका, पतंजलि कायाकल्प वटी के फायदे, कायाकल्प तेल का रेट, कायाकल्प तेल का फायदा,
Kayakalp Taila


     नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको बताने जा रहे हैं Patanjali Divya Kayakalp Oil Hindi Me के बारे में इस तेल का इस्तेमाल त्वचा संबंधित रोगों के लिए किया जाता है। जैसे की दाद, खाज, खुजली आदि समस्याओं के लिए। यह तेल आयुर्वेदिक तेल है। कायाकल्प तेल का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है, और यह आयुर्वेदिक तेल है। इसके बारे में हम आज आपको विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं, तो आइए जानते हैं पतंजलि के दिव्य कायाकल्प तेल के बारे में-


    कायाकल्प तेल के मुख्य घटक:-
    Components of Kayakalp Oil:-

    • आंवला
    • बहडा
    • बकूची
    • चंदन
    • देवदारू
    • दारू हल्दी
    • गोमूत्र
    • हल्दी
    • हरड़
    • काली जीरी
    • करंजा
    • नीम की छाल
    • सत्यनाशी
    • पनवार बीज
    • इंद्रायण मूल, आदि


    कायाकल्प तेल के फायदे :-
    Benefits of Kayakalp Oil :-

        यह तेल दाद खाज खुजली एक्जिमा श्वेत कुष्ठ मंडल कोस्ट सोरायसिस शीतपित्त चकत्ते स्किन एलर्जी सन बर्न इन आदि समस्त चर्म चर्म रोगों में तुरंत लाभ देता है हाथ पैरों का फटना जलने कटने वैभव आदि पर भी लगाने से प्रभाव कारी है यह कायाकल्प तेल के घर में सदैव रखने योग्य होती है। कान में फुंसी एवं पस होने पर अत्यंत लाभप्रद है

    • त्वचा में होने वाले विकारों से मुक्ति मिलती है |
    • त्वचा पर खुजली होने की समस्या से निजात मिलती है |
    • स्किन पर रैशेस होने पर आप इस तेल को इस्तेमाल कर सकते हैं काफी फायदेमंद होता है।
    • दाद की समस्या से निपटने में मदद करता है। 
    • बवासीर में राहत मिलती है |
    • कब्ज की समस्या खत्म होती है |
    • खांसी की समस्या से राहत।
    • घाव जल्दी भरने के लिए।
    • पेट का फूलना भी इससे दूर होता है |
    • सिर दर्द की समस्या से राहत।
    • पित्ताशय से संबंधित समस्या यदि आपको हो रही है, तो आप इस तेल का इस्तेमाल करें।


    उपयोग विधि :-
    Usage Method Kayakalp oil :-

    • रोग ग्रस्त त्वचा पर हल्के हाथ से मालिश करें या कटे-फटे स्थान पर रूई के साथ पट्टी करें।


    अगर हम कायाकल्प तेल का उपयोग अधिक मात्रा में करते हैं तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं

    अगर हम किसी दवाइयां तेल का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करते हैं तो उसका कुछ ना कुछ दुष्परिणाम तो मिलता ही है । नीचे हम आपको बता रहे हैं इसके कुछ दुष्परिणाम। इसलिए हर दवा का प्रयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।

    • चक्कर आना |
    • सिर दर्द।
    • अचानक से खुजली होना |
    • दस्त लगने तक की समस्या भी होती है |


        दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पतंजलि के दिव्य कायाकल्प तेल की विस्तृत में जानकारी दी है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।


    Read more :-

    एक टिप्पणी भेजें

    4 टिप्पणियाँ

    1. मेरा नाम अजय कुमार गोरखुर उत्तर प्रदेश से मुझे काफी सालों से दाद खुजली की बीमारी है मै इससे बहुत परेशान हूं मै लगभग एक महीने से कायाकल्प तेल और कायाकल्प वटी दोनों प्रयोग कर रहा हूं लेकिन मुझे कोई फायदा नहीं है

      जवाब देंहटाएं
    2. Mane kayakelp oil legana suru kiya h mughe daad ki samsya h or m tab. Neem, giloy v kayakelp vati tabs bhi kha reha hu lakin mughe daad me itching or jayada ho rehi h iska upchaar betao ?

      जवाब देंहटाएं

    कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।