दिव्य कान्ति लेप के फायदे तथा प्रयोग करने की विधि
दोस्तों में आज आपको इस ब्लॉग में बताने जा रहा हूं Patanjali Kanti Lep In Hindi के बारे में , तो आइए नीचे हम जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी
![]() |
पतंजलि कान्ति लेप |
मुख्य घटक :-
➤मेहंदी बीज (पात्र ), ➤आमाहल्दी , ➤हल्दी ,➤मन्जिष्ट , ➤जायफल , ➤सफ़ेद चन्दन , ➤सुगन्धबाला , ➤स्फटिक भस्म , ➤समुन्दरफेन , ➤कत्था , ➤कपूर आदि |
मुख्य गुण तथा फायदे: -
- यह लेप त्वचा पर आई हुई सभी समस्याओ जैसे - कील मुहासे ,चेहरे पर झुर्रियों का पड़ना, कांतिहीनता , कालापन आदि विकारों में लाभकारी है।
- इसका चेहरे पर निरंतर लेप करने पर यह लेप तव्चा पर सभी विकारों को अवशोषित कर लेता है, जिससे रोग ग्रस्त त्वचा पुनः स्वस्थ हो जाती है।
- चेहरे का प्राकृतिक सौंदर्य फिर से निखरता है और मुख पर ओज, तेज कान्ति आ जाती हैं।
प्रयोग करने की विधि तथा मात्रा -
- लगभग एक चम्मच पाउडर लेकर गुलाब जल, पानी या कच्चा दूध लेप बना ले। इस लेप को चेहरे पर 3-4 घंटे तक लगा कर रखें, बाद में हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें।
- दिव्य मधुनाशिनी वटी पतंजलि के फायदे तथा सेवन करने की विधि || Patanjali Madhunashini Vati Ectra Power
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।