मोटापा कम करना है तो बदले अपनी यह पांच आदतें
How to reduce obesity in Hindi
Lose weight
![]() |
reduce obesity |
आज के समय में मोटापा एक ऐसी बीमारी है जिससे हर व्यक्ति परेशान रहता है। मोटापा का बढ़ना का कारण है हमारे लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव। आज के समय में ज्यादा सुख सुविधाओं के उपलब्ध होने से हम आलसी हो गए हैं, जो कि मोटापे में बदल गया है। आज हम ऐसी डाइट का सेवन करते हैं, जिससे सिर्फ हमारा पेट भरता है। ऐसे भोजन में प्राप्त पोषक तत्वों की कमी रहती है, जो बॉडी के लिए प्राप्त हो और वसा की मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
- Motapa Kaise Kam Kare
- Garmi Me Motapa Kese Kam Kare
शरीर में मोटापा के द्वारा कई बीमारियों का जन्म होता है। अगर हम खान -पीन की आदत पर कंट्रोल नहीं करते तो यह मोटापा आपके लिए बहुत ही ज्यादा घातक हो सकता है। अगर आप भी बढ़ते हुए मोटापे से परेशान हैं तो सबसे पहले आपको अपने जीवन में बदलाव लाना होगा तभी आपका मोटापा कंट्रोल होगा तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही जीवन में बदलाव करने के सुझाव देंगे । जिससे कि आपका मोटापा कंट्रोल में आ जाए-
- रसोई में रखी इन पांच चीजों से करें वजन को कंट्रोल || Lose weight, home remedies in hindi
- Lose weight - आसानी से होगा वजन कम, बस लाइफ में करें इन चीजों को शामिल
डाइट में मीठे का सेवन कम करें-
आज के समय में हम जो भी डाइट लेते हैं उसमें हर दूसरी चीज में मीठा रहता है। जैसे कि कॉफी, चाय, बिस्कुट तथा मिठाई । जिसका सेवन हम उठते बैठते करते हैं । यह शुगर शरीर में एकत्र होकर चर्बी का रूप ले लेती है, जो मोटापा बढ़ाने में बहुत ही सहायक होती है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी आप मीठा खरीदे तो सबसे पहले लेवल पर उसके शुगर कंटेंट के बारे में जरूर देख लें। उसमें ज्यादा मीठा ना हो।
खाने के बाद मीठे का सेवन-
अधिकतर लोग खाना खाने के बाद मीठा खाने के बहुत ही ज्यादा शौकीन होते हैं। खाने के बाद मीठा खाने से मोटापा बढ़ता है। मिठाइयों में काफी गुना शुगर होती है, जिसे रात में खाने से हमारे शरीर में मोटापा काफी तेजी से बढ़ता है।
हर समय खाते रहना-
आज के समय में लोगों को मुंह चलाते रहने की आदत सी हो गई है। पेट भरा हुआ होने के बाद भी कुछ लोग कुछ ना कुछ खाते रहते हैं, जैसे कि स्नेक्स खा लिया तो कभी मीठा खाने की आदत। इसी प्रकार की आदत आपको मोटे का शिकार बना रही हैं । पैकेट बंद मिठाइयों में अधिक शुगर होती है जो आपका पेट कभी कम नहीं होने देगी। अगर आपको भी ज्यादा मीठा खाना पसंद है या फाइबर प्रोटीन से भरे, घर में बने स्नैक्स खाना पसंद करें।
शराब पीने की आदत-
रोज- रोज शराब पीने की आदत कुछ लोगों में पाई जाती हैं। कुछ लोगों में यह आदत होती है कि डिनर के साथ शराब जरूर पीते हैं। उससे पेट में वसा जमा होने लगती है। अगर आप भी मोटापा कम करना चाहते हैं तो इस आदत को बदले, कुछ दिनों में एक बार शराब का सेवन करें तो आप का मोटापा कम होगा।
एक्सरसाइज नहीं करना-
हमारी बॉडी को फिट रखने के लिए हमें फिजिकल वर्क भी करना जरूरी होता है। लगातार एक्सरसाइज करके ही आप बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल में कर सकते हैं । आपको बॉडी , पेट को घटाने के लिए योगाभ्यास करना बेहद जरूरी है। इससे आपका वेट अपने आप कम होने लगता है । इसलिए वर्कआउट जरूर प्रतिदिन करें।
- याददाश्त होगी मजबूत, डाइट में करें इन चीजों को शामिल || The memory will be strong, do these things in diet
- Gastric problem - पेट में गैस की समस्या से हैं ज्यादा परेशान तो इन आयुर्वेदिक नुस्खों से करें इलाज || Home Remedies For Gas in Hindi
- Headache Problem Yoga - सिर दर्द से हैं परेसान, तो ये 5 योगासन दिलाएंगे आपको आराम
- White Hair - आप भी है सफेद बालों से परेशान तो आजमाएं ये हैं 5 नुस्खे || If you are also troubled by white hair, here are 5 tips to try
- Cough problem- खांसी से मिलेगा अब तुरंत आराम, अपनायें यह आयुर्वेदिक नुस्खे
- Health Tea :- सेहत वाली चाय गुड़ की चाय
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।