Ticker

6/recent/ticker-posts

पतंजलि आरोग्य स्वरस प्राकृतिक रूप से हाजमे को ठीक करें || Patanjali Arogya Swaras in hindi..

 पतंजलि आरोग्य स्वरस प्राकृतिक रूप से हाजमे को ठीक करें 

 Patanjali Arogya Swaras in hindi


पतंजलि आरोग्य स्वरस प्राकृतिक रूप से हाजमे को ठीक करें || Patanjali Arogya Swaras in hindi..

    दोस्तों फिर से स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग YogasanTips में आज हम बात करने वाले हैं पतंजलि आरोग्य स्वरस Patanjali Arogya Swaras  के बारे में, इसे आप पंचरस भी कह सकते हैं।

     योग ऋषि स्वामी रामदेव जी व आचार्य बालकृष्ण जी की देखरेख में पतंजलि आयुर्वेद ने मल्टीपल लोगों के लिए इसे विशेष रूप से तैयार किया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Patanjali Arogya Swaras में कौन-कौन सी जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है ,और आप को Patanjali Arogya Swaras   क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं, और Patanjali Arogya Swaras का प्राइस क्या है, Patanjali Arogya Swaras की  सेवन विधि क्या है। आइए बिना देरी किए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं-

BAIDYANATH GAISANTAK BATI || बैद्यनाथ गैसांतक बटी के फायदे, परिचय, सेवन विधि व घटक

    जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज की मॉडर्न लाइफस्टाइल के कारण तथा खाने-पीने की गलत आदतों के कारण , दूषित वातावरण, केमिकल, पेस्टिसाइड के अंधाधुंध प्रयोग करने से हर व्यक्ति का स्वास्थ्य किसी न किसी कारण से खराब होता जा रहा है।

     हर दूसरा व्यक्ति पेट की समस्या से परेशान रहता है एसिडिटी तथा गैस, कब्ज आदि ने तो लोगों का जीना हराम कर दिया है या तो किसी की इम्युनिटी पावर कमजोर हो गई है जिसके कारण उसे हर समय कोई ना कोई बीमारी घेरे ही रखती हैं तथा बहुत से लोग स्किन डिजीज से परेशान हैं तो इस प्रकार की अनेक समस्याओं को देखते हुए पतंजलि आयुर्वेद ने तैयार किया है पतंजलि आरोग्य स्वरस Patanjali Arogya Swaras in Hindi

Patanjali Divya Memory grit in hindi || याददाश्त पॉवर बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट

आरोग्य स्वरस के मुख्य घटक-
Patanjali arogya swaras ingredients in Hindi -

  • त्रिफला Triphala
  • एलोवेरा Aloe Vera
  • गिलोय Giloy
  • नीम Neem
  • तुलसी Tulshi


पतंजलि आरोग्य स्वरस के फायदे -
Patanjli Arogya Swaras Benefits in Hindi -

  • पतंजलि आरोग्य समरस में मौजूद त्रिफला हमारे पाचन तंत्र को ठीक करता है और भूख को बढ़ाता है तथा गैस, कब्ज और खट्टी डकार को ठीक कर उसमें राहत दिलाता है।
  • इसमें मौजूद गिलोय और एलोवेरा हमारी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाकर अनेक प्रकार के रोगों व वायरस तथा बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाता है।
  • इसमें मौजूद नीम और तुलसी आपको अनेक प्रकार के फंगल इंफेक्शन से बचाकर हमारी स्किन प्रॉब्लम में राहत प्रदान करते हैं और हमारे ब्लड को साफ करके चेहरे से सिंपल आदि को समाप्त करते हैं।
  • पाचन क्रिया के लिए यह काफी अच्छी होती हैं। अगर आपको डाइजेशन से संबंधित कोई भी शिकायत होती है या खाना सही तरीके से नहीं पचता है और कब्ज़ तथा एसिडिटी से आप परेशान हैं तो उसमें आपको पतंजलि आरोग्य सब रस काफी फायदेमंद साबित होगा।
  • अगर आपको लंबे समय से कब्ज रहता है तो आपको पाइल्स भी हो सकती हैं। इससे आपका बाकी गंभीर बीमारी होने के चांस होते हैं तो इससे बचने के लिए आपको Patanjli Arogya Swaras का सेवन करना चाहिए।
  • आरोग्य स्वरस हमारी इम्यूनिटी पावर को बूस्ट करने में काफी सहायक होता है
  • पतंजलि आरोग्य स्वरस का निरंतर प्रयोग करने से शरीर में खून की कमी पूरी होती है तथा हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का आभास होता है।
  • यह पंचरस हमारे बालों को पोषण प्रदान करता है और बाल झड़ने, बाल सफेद होने जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाता है।
  • पतंजलि आरोग्य स्वरस में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो कि हमारी स्किन के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है।

Patanjali Nutrela Organic Omega के भरपूर फ़ायदे || Omega 3,6,7 & 9

पतंजलि आरोग्य स्वरस की सेवन विधि -
Patanjli Arogya Swaras use in Hindi -

  •  15 से 20 ml आरोग्य स्वरस ले तथा उसमें 15 से 20 ml ही पानी मिला ले और सुबह- शाम भोजन से पहले इसका सेवन करें।


पतंजलि आरोग्य स्वरस की कीमत -
Patanjli Arogya Swaras price in Hindi -

  • 150 रूपए में 500 मिली कि पैकिंग उपलब्ध है।
Patanjali Divya Eyegrit Gold in Hindi || आँखों के सभी रोगों के लिए || DIVYA EYEGRIT HINDI ME.

पतंजलि आरोग्य स्वरस की सावधानियां -
Patanjali Arogya Swaras Precautions in Hindi -

 

  • गर्भवती महिलाओं को इस दवा के सेवन से बचना चाहिए या चिकित्सक से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
  • पतंजलि आरोग्य स्वरस का सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले लें।
  • इसे धूप से बचा कर रखें।
  • इसका अत्याधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए।

[Patanjali Product] दिव्य फार्मेसी एवं पतंजलि आयुर्वेद की उच्च गुणवत्ता युक्त विशुद्ध औषधियाँ || Patanjali Divya Pharmacy All product's in Hindi

पतंजलि आरोग्य स्वरस की उपलब्धता -
Patanjali Arogya Swaras Availability -

  • पतंजलि आरोग्य स्वरस को अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर से ले सकते हैं।
  • ऑनलाइन माध्यम द्वारा भी से मंगा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ