Ticker

6/recent/ticker-posts

BAIDYANATH GAISANTAK BATI || बैद्यनाथ गैसांतक बटी के फायदे, परिचय, सेवन विधि व घटक || BAIDYANATH GAISANTAK BATI KE FAYADE HINDI

 


BAIDYANATH GAISANTAK BATI 

बैद्यनाथ गैसांतक बटी के फायदे, परिचय, सेवन विधि व घटक 

 BAIDYANATH GAISANTAK BATI KE FAYADE HINDI


baidyanath gaisantak bati side effects, gaisantak bati how to use, baidyanath gaisantak bati review, gaisantak bati baidyanath ingredients, baidyanath gaisantak bati price,
Gaisantak bati


     दोस्तों फिर से स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में , आज मैं फिर से एक नई आयुर्वेदिक औषधि लेकर आ गया हूं। आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं BAIDYANATH GAISANTAK BATI के बारे में जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है। यह औषधि गैस से होने वाली सभी समस्याओं के लिए बहुत ही फायदेमंद औषधि है। यह पेट की गैस, पेट में अफारा होना, बदहजमी, दाएं तरफ फेफड़ों के नीचे का दर्द जो कि गैस जनित होता है आदि सभी विकारों में बैद्यनाथ गैसांतक बटी उपयोग किया जाता है।


    Read more- त्रिफला टैबलेट्स फ़ायदे और सेवन विधि

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी क्या है-
    Baidyanath Gaisantak Bati Kya Hai-

         गैसांतक वटी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कि एक टेबलेट के रूप में हैं। इसका उपयोग मुख्यतः पेट में बनने वाली गैस के इलाज के लिए किया जाता है।

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी मुख्य घटक -
    Baidynaath Gaisatak Bati ingredients -

    • चित्रक मूल Chitrak
    • पिपला मूल Long Pepper
    • सौंठ
    • लौंग
    • शुद्ध हींग
    • अजवाइन
    • शंख भस्म Shankh Bhasma
    • काला नमक Black Salt
    • यवक्षार Yavakshar
    • नौसादर,
    • निम्बू रस।  

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी का उपयोग कब करना चाहिए-
    Baidyanath Gaisantak Bati Ka Upyog kb kren-

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी का उपयोग निम्न अवस्थाओं में करना चाहिए-
    • पेट में अपच की समस्या होना, पित्त के बिगड़ने से उत्पन्न हुए अपच और गैस की रोकथाम करने हेतु BAIDYANATH GAISANTAK BATI का उपयोग करना चाहिए।
    • पेट में गैस का होना, पेट में दर्द होना, खट्टी डकार आना आदि विकारों के लिए बैद्यनाथ गैसांतक बटी का उपयोग करना चाहिए।
    • बैद्यनाथ गैसांतक बटी का उपयोग भोजन को पचाने और भूख बढ़ाने के लिए किया जाता है।

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी के फ़ायदे व लाभ-
    Baidyanath Gaisantak Bati Ke Fayade Hindi-

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी के फायदे/लाभ निम्न हैं :-

    गैस दूर करने में -

         कमजोर पाचन के कारण उत्पन्न होने वाली गैस को रोकने के लिए बैद्यनाथ गैसांतक बटी का उपयोग अत्यंत ही लाभकारी हैं। खराब पाचन के कारण आंतों में अगर कोई सूजन आ जाती हैं तो इस कारण से गैस पैदा होने लगती है और वह रिलीज नहीं हो पाती है, तो ऐसे में आप BAIDYANATH GAISANTAK BATI का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन करने से पेट में हल्कापन महसूस होता है और पेट में जमा गैस शरीर के अपान वायु के रूप में बाहर निकल जाती हैं।

    पेट दर्द के लिए-

         पेट में दर्द होना मतलब पाचन क्रिया में गड़बड़ होना। जब हम खाना खाने के तुरंत बाद ही पानी का सेवन कर लेते हैं या अपने खान-पान का ध्यान नहीं रखते हैं तो ऐसे में पित्त सही से अपना कार्य नहीं करता है और पेट मैं गैस पैदा होने लगती है और इसी के कारण हमारे पेट में दर्द उत्पन्न हो जाता हैं। ऐसे में आप BAIDYANATH GAISANTAK BATI को मुंह में रखकर धीरे धीरे चूसे और लार के साथ इसका रस को निगलते रहे। आप पाएंगे कि आपके पेट का दर्द धीरे धीरे ठीक हो जाएगा।

    खट्टी डकारों का आना -

         कभी-कभी हमें खट्टी डकार  बहुत ज्यादा आने लगती है, खट्टी डकार आने के भी कई कारण होते हैं जैसे कि ओवर राइटिंग, पेट में इन्फेक्शन का होना, बदहजमी होना या समय पर भोजन नहीं करना, सिगरेट या शराब का अधिक सेवन करना, खाना खाने के तुरंत बाद पानी पी लेना तथा गरिष्ठ भोजन करना आदि। अगर आप खट्टी डकारो से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन ऊपर लिखी सभी आदतों को त्याग दीजिए और BAIDYANATH GAISANTAK BATI सेवन करें इसका सेवन करने से खट्टी डकारों का आना बंद हो जाता है।

    पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाने में-

         बैद्यनाथ गैसांतक बटी पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करती हैं। इसके घटक में लहसुन, सुंठी, अजवाइन, नौसादर, हींग विड लवण इत्यादि सभी डाले गए हैं जो कि हमारी जठराग्नि को मजबूती देते हैं और हमारे पाचन को दुरुस्त करते हैं। BAIDYANATH GAISANTAK BATI एक पारंपरिक आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन से तैयार की गई औषधि हैं । जो गैस, हाइपर एसिडिटी, पेट में सूजन और पेट का फूलना तथा खराब पाचन आदि में बहुत ही लाभकारी साबित होती हैं। इस औषधि को बनाने में घरेलू जड़ी बूटियों और मसाले जैसी अजवाइन, अदरक और काला नमक आदि उपयोग होते हैं जो पाचन को सुधारने के अतिरिक्त रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं।

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी के अन्य फ़ायदे-
    Other Benefits of Baidyanath Gaisantak Bati -

    • यह औषधि आँतों में आई हुई सूजन को खत्म करती है।
    • गैसांतक वटी के सेवन करने से भूख बढ़ती हैं।
    • इसके सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है।
    • पेट में गैस बनने के बाद पेट का फूलना विकार में बहुत ही लाभकारी हैं।
    • पेट में गैस बनने के कारण सर में भारीपन रहना और हर कार्य में अरुचि रहना आदि में बहुत ही फायदेमंद है।

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी की कीमत : Baidyanath Gaisantak Bati Price -

    • वर्तमान समय में इस वटी की कीमत 40 ग्राम के पैकेट की कीमत सिर्फ ₹99 है । आप वैद्यनाथ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके नवीनतम मूल्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी की सेवन विधि -
    How to Use Baidynath Gaisantak Bati -

    • दो से तीन गोली खाना खाने के बाद मुंह में रखकर चूस ले अथवा इसे पानी के साथ भी सेवन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से संपर्क भी अवश्य करें।

    बैद्यनाथ गैसांतक बटी के नुकसान-
    Side effect of Baidynaath Gaisantak Bati Hindi -

        वर्तमान समय में तो अभी तक इसके कोई दुष्परिणाम सामने नहीं आए हैं। इसके सेवन करने की आदत भी नहीं बनानी चाहिए।  चिकित्सक परामर्श अनुसार ही सेवन करें।

    Read more-

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ