Ticker

6/recent/ticker-posts

Patanjali Divya Weight Go || मोटापे और बढ़े हुए पेट को कम करने में अति लाभकारी

 

Patanjali Divya Weight Go || मोटापे और बढ़े हुए पेट को कम करने में अति लाभकारी

Patanjali Divya Weight Go || मोटापे और बढ़े हुए पेट को कम करने में अति लाभकारी


दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे पतंजलि आयुर्वेद की वेट को टेबलेट Patanjali Divya Weight Go के बारे में यह आपके शरीर में बढ़े हुए पेट को कम करने में काफी मदद करता है। यह पतंजलि आयुर्वेद द्वारा व बाबा रामदेव व आचार्य बालकिशन के अथक प्रयास से वह पतंजलि इंस्टीट्यूट में तैयार किया गया एक आयुर्वेदिक औषधि हैं।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Patanjali Divya Weight Go टेबलेट किस प्रकार कार्य करती है तथा इसके मुख्य घटक क्या क्या है और इसकी कीमत के बारे में -

मोटापा बढ़ने की वजह क्या है-

     तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं कि मोटापा बढ़ाने की वजह क्या है, क्योंकि आज के समय में मोटापा लोगों का सबसे बड़ा शत्रु होता जा रहा है, जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह होता है यह स्वास्थ्य खराब करता ही है साथ ही आपकी सुंदरता पर भी बुरी तरह प्रभावित होता है, वैसे तो वजन बढ़ने के कई कारण होते हैं लेकिन आज के समय में बदलते लाइव स्टाइल और गलत खानपान की वजह से और अधिक तनाव लेने की वजह से मोटापा अधिक बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं।

Patanjali Divya Weight Go Ingredients -

  • अश्वगंधा,
  • लौकी,
  • आंवला,
  • गोखरू,
  • बहेड़ा,
  • गिलोय,
  • हरड़,
  • द्राक्षा,
  • कोमक,

 

Patanjali Divya Weight Go ke Fayde -

दोस्तों जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि Patanjali Divya Weight Go टेबलेट मोटापा कम करने के लिए तथा बड़े हुए पेट को कम करने के लिए बनाई गई है। आप इसके नियमित सेवन करने से अपना बढ़ा हुआ मोटापा आसानी से कम कर सकते हैं। तो चलिए नीचे जानते हैं कि इसके और क्या-क्या फायदे हैं -

  • इस औषधि के सेवन से हमारे शरीर में बढ़ी हुई चर्बी कम होती है।
  • वेट गांव में मौजूद लोकि आपकी बॉडी में अल्कोहल बनाती है जिससे आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है।
  • इसमें मौजूद गिलोय बॉडी को डिटॉक्स करने में सहायता होती है जो बॉडी में जमा वेट आसानी से बाहर निकल जाता है।
  • इस औषधि में मौजूद द्राक्षा बैक्टीरिया की वृद्धि करता है और इसमें गोखरू वाटर डिटेक्शन की समस्या को समाप्त करने में सहायता करता है, जिससे हमारे शरीर में आई सभी प्रकार की सूजन समाप्त होती हैं।
  • इस औषधि में मौजूद अश्वगंधा शरीर में मौजूद हारमोंस को बैलेंस करने में सहायता करता है और साथ में कैलोरी डाइट के बावजूद भी आपके शरीर में ताकत बनाए रखने में बहुत मदद करता है।

पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण के 22 चमत्कारी लाभ || Patanjali Ashwagandha Churna in Hindi.

Patanjali Divya Weight Go Price -

  • पतंजलि आयुर्वेद ने इस टेबलेट का प्राइस 60 टेबलेट का प्राइस ₹300 रखा है।

Patanjali Divya Weight Go Available -

  • यह औषधि आपको अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन द्वारा आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

BAIDYANATH GAISANTAK BATI || बैद्यनाथ गैसांतक बटी के फायदे, परिचय, सेवन विधि व घटक || BAIDYANATH GAISANTAK BATI KE FAYADE HINDI

Patanjali Divya Weight Go सेवन विधि -

  • Patanjali Divya Weight Go टेबलेट का सेवन भोजन के बाद 2-2 टेबलेट गुनगुने पानी से सेवन करने चाहिए।
  • इस औषधि का सेवन करने से पहले एक बार आपको चिकित्सक से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।
  • अगर आपकी अन्य किसी बीमारी की भी दवाइयां चल रही है तो आप इसका सेवन चिकित्सक की सलाह से ही करें।
  • इस औषधि का सेवन 1 दिन में 4 टेबलेट से अधिक न करें।

Patanjali Divya Memory grit in hindi || याददाश्त पॉवर बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट

सावधानियां -

  •  औषधि का सेवन बच्चों को नहीं करना चाहिए, इसे बच्चों की पहुंच से दूर ही रखना चाहिए।
  • Patanjali Divya Weight Go को सूर्य के किरणों से बचा कर रखें।
  • Patanjali Divya Weight Go को ठंडे और सूखे स्थान पर ही रखना चाहिए।

दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताना ना भूले, अगर आपके मन में इस से रिलेटेड कोई भी सवाल हो या किसी भी आयुर्वेदिक दवाई के बारे में आप कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। आपको उसका जवाब जल्द ही दिया जाएगा। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।
धन्यवाद

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ