Ticker

6/recent/ticker-posts

Patanjali divya cologrit - Benefits, Ingredients, Side Effects in Hindi

 Patanjali divya cologrit - Benefits, Ingredients, Side Effects in Hindi

Patanjali divya cologrit - Benefits, Ingredients, Side Effects in Hindi


अगर आप भी Patanjali divya cologrit Ke Fayde के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सही प्लेटफार्म पर पहुंच चुके हैं।

जहां पर आप दवाइयों से संबंधित जानकारी हिंदी भाषा में पा सकते हैं और अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति जागरूक हो सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको patanjali divya cologrit के साथ- साथ doses,Ingredients और market price के बारे में भी जानकारी देंगे। इसीलिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Patanjali divya cologrit ingredients in Hindi 

तो लिए अब जाने की इस दवाई को बनाने में किन-किन इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

Patanjali divya cologrit में 

  1. Bel (Aegle marmelos) Fr.
  2. Kutaj (Holarrhena antidysenterica) Bk.
  3. Jeera (Cuminum cyminum) Sd. Ajwain (Trachyspermum ammi) Fr.
  4. Sounf (Foeniculum vulgare) Fr.
  5. Gulab (Rosa centifolia) Fl. , Kapur (Cinnamomum camphora) Lf.
  6. Ext.
  7. Gum acacia (Acacia arabica)
  8. Corn starch (Starch)
  9. PVP (Polyvinyl pyrrolidone)
  10. Talcum (Hydrated magnesium silicate),
  11. MCC (Microcrystalline cellulose)
  12. Isomalt (1-D-glucopyranosyl-D-mannitol)


आदि इंग्रेडिएंट्स होते हैं जिन्हें मिलाकर इसे बनाया गया है जो कि हमारे पेट के लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद साबित होता है।

Patanjali Divya Cologrit क्या है?

  • Patanjali divya cologrit एक ऐसी दवाई है जिसका इस्तेमाल आप यदि आपकी आंतों में सूजन है, कोलाइटिस है, 
  • आंतों में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है उन सभी चीजों में यह दवाई बहुत ही अच्छा role play करती है।
  • इस दवाई को लेने से आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। यदि आप इस दवाई का लगातार सेवन करते हैं।
  • तो आपको 3 हफ्ते बाद ही इसका रिजल्ट देखने को मिल जाएगा जो कि आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा। 

Patanjali Divya Cologrit ke Fayde in Hindi 

यदि आप इसके फायदे जानने के लिए बहुत ही उत्सुक है तो आइए इस के चमत्कारी फायदे और इसके काम को जानते हैं कि यह कैसे काम करता है।

IBS यानी की Irritable bowel syndrome की समस्या है तो आप इस दवाई को ले सकते हैं। IBS जो की एक बड़ी आंत में होने वाली बीमारी होती है। 

बार-बार माल्टिया करने के लिए आपको जाना पड़ता है यदि आप कुछ भी खाना खाते हैं।

तो आपने देखा होगा की आपको बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है या फिर आप बार-बार आप दस्त से परेशान होते हैं तो आप उस स्थिति में इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।

किसी किसी व्यक्ति का पेट भी फूल जाता है या फिर पेट में मरोड़ होते हैं या फिर पेट में दर्द भी होता है या गैस बनती है तो इस तरह की समस्या में यह दवाई काफी फायदेमंद साबित होती है। 

यह दवाई सामान्य पेट के रोगों से लड़ने के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। 

यह हमारी पाचन क्रिया को और भी बेहतर बनाता है। इस दवाई को लेने का मुख्य लाभ यह है कि यह दवाई फॉर्मूलेशन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों को रोकने में मदद करती है।

इसके अलावा अतिसार यानी कि डायरिया की समस्या पानी जैसे दस्त लगते हैं तो उस समय भी यह काफी फायदा करती है  

महिलाओं के लिए योग || Special yoga for women || Yoga for women's health Hindi

इसके अलावा प्रवाहीका यानी की dysentery की समस्या जिसमें आपने खाना खाया और खाना खाते ही आपको दस्त की समस्या हो रही है।

तो उस समय यह काफी दवाई काफी फायदा करती है।  

कई बार दस्त से खून भी आने लगता है तो उस समय में भी यह काफी फायदा करती है। उस स्थिति में भी आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं।

इसके अलावा इसकी खास बात यह है कि यह enteric coated टैबलेट है। Cologrit टैबलेट पर enteric coating की गई है जो कि सीधा कोलोन में जाकर ही घूलती है। 

यानी कि इस टैबलेट की overall बात की जाए तो यह संग्रहणी, IBS, अल्सरेटिव कोलाइटिस, अतिसार, डायरिया, गैस्ट्रिक Discomfort आदि इस प्रकार की समस्या में यह काफी फायदा करती है उसमें यह काफी useful ayurvedic medicine है।


Patanjali divya cologrit doses in Hindi

तो आइए अब जाने कि हमें Patanjali divya cologrit को कैसे लेना है।

आप इसकी एक या दो टैबलेट दिन में खा सकते हैं आप इस दवाई को खाना खाने के बाद ही लें और आप इस दवाई को गुनगुने पानी के साथ ले।


इस दवाई को मेल या फीमेल कोई भी ले सकता है लेकिन जो महिलाएं प्रेग्नेंट है वह इस दवाई को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

अधिक छोटे बच्चों को भी इस दवाई को ना दें या फिर डॉक्टर की सलाह एक बार जरूर ले।


यदि आप इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आप अल्कोहल का इस्तेमाल न करें बल्कि आप हरी भरी सब्जियां तथा फ्रूट्स का अधिक इस्तेमाल करें।

Patanjali Divya Cologrit side effects in Hindi

तो आइए अब जाने की इस दवाई को लेने से हमें कोई साइड इफेक्ट होता है या नहीं। 

patanjali divya cologrit को लेने से किसी भी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। लेकिन यदि आपको इस दवाई को लेने से कोई भी हेल्थ में issues लगता हैं तो  आप इसे लेना बंद भी कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। 

Patanjali divya cologrit market price in Hindi

 तो आइए अब इसके मार्केट प्राइस के बारे में जानते हैं

Patanjali divya cologrit को आप किसी भी निजी क्षेत्र में उपलब्ध मेडिकल स्टोर या पतंजलि के स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर आप इसे पतंजलि के स्टोर से ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।


यह दवाई आपको मार्केट में 360 रुपए की मिल जाएंगे जिसमें 60 गोलियां उपलब्ध होगी।


इसी के साथ अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से इसके प्रोडक्ट प्राइस अलग-अलग भी हो सकते है। 

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आप patanjali divya cologrit benefits in Hindi के साथ-साथ इसकी खुराक की जानकारी भी हिंदी भाषा में सरल शब्दों में पा चुके हैं।


यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं


इसी तरह और भी Ayurvedic Medicines की जानकारी हिंदी भाषा में आसानी से पा सकते हैं। इससे हमें आशा है कि वह जानकारी आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित होगी।


Read More -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ