पतंजलि अर्जुन घनवटी के फायदे व अन्य जानकारी
Patanjali Arjun ghanvati benefits in hindi
आज हम बात करेंगे पतंजलि की Patanjali Arjun ghanvati uses in hindi अर्जुन घनवटी के बारे में जोकि खासतौर पर यह दिल की कमजोरी, सीने में दर्द, हार्ट बीट ज्यादा होना, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर जैसे आदि रोगों को दूर करती हैं।
अर्जुन घनवटी को पतंजली आर्युवेद ने हृदय से संबंधी समस्याओं को देखते हुए विशेष रूप से स्पेशल तैयार किया हैं
दोस्तों आज की पोस्ट मे हम बात करेंगे Patanjali Arjun ghanvati uses in hindi के कंपोजिशन, फ़ायदे, इस्तेमाल करने का सही तरीका और कीमत आदि के बारे में ।
यह भी पढ़े - पतंजलि कैमिल मिल्क के फ़ायदे
Patanjali Arjun ghanvati के बारे मे -
पतंजलि अर्जुन घनवटी Patanjali Arjun ghanvati को पतंजलि आयुर्वेद ने अर्जुन की छाल के एक्सट्रैक्ट से तैयार किया हैं इसकी हर टैबलेट में अर्जुन की छाल का 400 ML एक्सट्रक्ट होता हैं। भारतीय प्राचीन आर्युवेद ग्रंथो में अर्जुन की छाल का विस्तृत वर्णन मिलता है।
अर्जुन छाल को भारतीय प्राचीन आर्युवेद ग्रंथो में हार्ट के लिए एक रामबाण औषधि बताया गया है। इस से पहले भी पतंजलि आयुर्वेद ने अर्जुन क्वाथ को उपलब्ध कराया हुआ हैं मगर आजकल समय के अभाव और क्वाथ को पकाने के झंझट से बचने के लिए हर कोई आसान रास्ता अपनाना चाहता हैं। इसलिए पतंजलि आयुर्वेद ने रिसर्च करके अर्जुन छाल के एक्सट्रैक्ट से अर्जुन घनवटी को तैयार किया हैं
अर्जुन घनवटी के फायदे || benefits of Patanjali Arjun ghanvati in hindi
- पतंजलि अर्जुन घनवटी का उपयोग करने से यह हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol ) को नियंत्रित रखती हैं और शरीर में उपस्थित बेड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मदद करती हैं। जिस से हमारा हृदय स्वास्थ बना रहता हैं ।
- Patanjali Arjun Ghanvati वटी का उपयोग करने से जिन लोगो को हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) या लो ब्लड प्रेशर (low blood pressure) की समस्या हैं उनकी यह समस्या भी दूर हो जाती हैं।
- Patanjali Arjun Ghanvati धमनियों में जमा वसा को दूर करने में काफ़ी मदद करती हैं। अर्जुन घनवटी हृदय से जुड़े सभी रोगों के लिए एक रामबाण आयुर्वेदिक औषधि है।
- Patanjali Arjun Ghanvati के सेवन से हृदय को ताकत मिलती हैं और यह नसों में ब्लॉकेज (blockage in veins) को आसानी से दूर करती हैं ।
- दिल की कमजोरी से होने वाली घबराहट और एंजिना पैन जैसे रोगों में Patanjali Arjun Ghanvati के सेवन से काफी लाभ मिलता हैं।
- Patanjali Arjun Ghanvati हार्ट वेसल्स को ब्लड क्लॉट (Blood Clot In Heart Artery) से बचाती हैं।
Arjun Ghanvati Ingredients || अर्जुन घनवटी के घटक
- Arjun Ext. 400 mg,
- Magnesium Stearate 8 mg,
- MCC (Microcrystalline Cellulose) 16 mg,
- Croscamellose Sodium (Sodium Carboxymethyl Cellulose) 8 mg,
- Talcum (Hydrated Magnesium Silicate) 8 mg,
- Aerosil (Colloidal Silicon Dioxide) 40 mg,
- Starch 20 mg
अर्जुन घनवटी सेवन विधि Arjun Ghanvati Sevan Vidhi -
- खाना खाने के बाद Arjun Ghanvati की 2-2 टैबलेट गुनगुने पानी से ले सकते हैं।
अर्जुन घनवटी की सावधानियां Arjun ghanvati precations -
- गर्भवती स्त्री Arjun Ghanvati का सेवन चिकित्सक की सलाह के अनुसार करे।
- अगर कोई अन्य दवा चल रही हो तो भी Arjun Ghanvati का सेवन करने से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य लें।
- अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर पर चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं।
- Patanjali Arjun ghanvati की ओवरडोज लेने से बचे।
कीमत Patanjali Arjun ghanvati price -
- आपको अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर पर यह आपको 180 रुपए में 60 टैबलेट की पैकिंग मिल जायेगी।
Note: Patanjali Arjun ghanvati की कीमत समय के अनुसार कम या ज्यादा भी हो सकती है।
कहा से खरीदें Arjun ghanvati -
- इसको आप अपने नजदीकि आयुर्वेदिक स्टोर या फिर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकते है
Disclaimre - इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीके व दावों की पुष्टि yogasantips.in नहीं करता है। इसको केवल सुझाव के रूप में ही ले । इस तरह के किसी भी उपचार, दवा या डाइट पर अमल करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर ले।
यह भी पढ़े -
- पतंजलि सौम्या आई ड्रॉप || Patanjali Saumya Eye Drop
- पतंजलि आरोग्य स्वरस प्राकृतिक रूप से हाजमे को ठीक करें
- याददाश्त पॉवर बढ़ाने के लिए पतंजलि मेमोरी ग्रिट
- महिलाओं के लिए प्राकृतिक स्वास्थ्य सप्लीमेंट
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।