Ticker

6/recent/ticker-posts

Patanjali Drakshasava Benefits || भूख न लगना, पाइल्स, खून की कमी, और वजन बढ़ाने के लिए

 

Patanjali Drakshasava Benefits || भूख न लगना, पाइल्स, खून की कमी, और वजन बढ़ाने के लिए

Patanjali Drakshasava Benefits

 भूख न लगना, पाइल्स, खून की कमी, और वजन बढ़ाने के लिए

    दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में और आज मैं आपको बताने जा रहा हूं पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित एवं योग ऋषि स्वामी रामदेव व आचार्य बालकिशन जी की वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद व पतंजलि रिसर्च सेंटर में तैयार किया गया एक आयुर्वेदिक सिरप जिसका नाम है द्राक्षासव Patanjali Drakshasava। आज के इस आर्टिकल में हम द्राक्षासव के बारे में पूरी डिटेल से जानेंगे और इस से होने वाले फायदे, द्राक्षासव के मुख्य घटक, सेवन करने की विधि व सावधानियां आदि के बारे में जानेंगे। तो लास्ट तक बने रहिए हमारे साथ-


Patanjali Drakshasava क्या है ?

   द्राक्षासव एक आयुर्वेदिक हेल्थ टॉनिक है जिसके सेवन करने से कई बीमारियां दूर होती है। इसका मुख्य घटक द्राक्ष यानी कि अंगूर होता है इसलिए इसे द्राक्षासव कहते हैं।
   Patanjali Drakshasava को बढ़िया द्राक्ष और जड़ी बूटियों से बनाया जाता है पतंजलि द्राक्षासव का नियमित सेवन करने से शरीर में ताकत और ताजगी आती है अगर किसी को भूख अपच के समस्या है तो उसके लिए यह एक रामबाण औषधि हैं इसके सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। इसके सेवन करने से हमारे शरीर में आई खून की कमी को यह दूर करता है और शरीर को तंदुरुस्त बनाता है।

Patanjali Drakshasava के मुख्य घटक-

  • मिश्री
  • शहद
  • धातकी
  • चीनी
  • लौंग
  • इलाइची
  • दालचीनी
  • तेजपत्ता
  • नागकेसर
  • जायफल
  • काली मिर्च
  • चित्र

Lauki Ghanvat :- जाने 7 आश्चर्यजनक फायदे लौकी घनवटी के || Lauki Ghanvati Use and Benifits In Hindi

Patanjali Drakshasava के फ़ायदे -

  • द्राक्षासव का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और लीवर की कार्य क्षमता ठीक होते हैं।
  • भाषाओं का इस्तेमाल करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है मैं शक्ति प्रदान होती हैं।
  • भूख ना लगना गैस की समस्या अपच पाइल्स, खून की कमी मैं द्राक्षासव लाभकारी है।
  • राक्षसों के उपयोग से वजन भी बढ़ाया जा सकता है।
  • इसके सेवन से सीने में जलन, अपचन और गैस की समस्या दूर होती है।
  • इसके सेवन से कई मजबूत होती है।
  • गांव के सेवन करने से थकावट नींद ना आना बेचैनी किसी काम में लगना हमेशा कमजोरी महसूस करना इन सभी समस्याओं में यह रामबाण औषधि हैं।
  • इसके सेवन करने से शरीर में चुस्ती-फुर्ती और ताजगी बनी रहती है।
  • यह लीवर को मजबूत बनाता है तथा कब्ज की समस्या को बहुत ही जल्दी ठीक करता है।
  • द्राक्षासव का सेवन करने से बवासीर के कारण होने वाली ब्लीडिंग को बंद करता है तथा बवासीर को ठीक करने में सहायक औषधि हैं।
  • वजन बढ़ाने के लिए द्राक्षासव के साथ अश्वगंधा लेने से वजन बहुत जल्दी बढ़ता है।
  • आपको खाया पिया नहीं लग रहा है तो आपको Patanjali Drakshasava का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से आपकी भूख भी बढ़ेगी और खाना खाने का फायदा भी पूरा मिलेगा।
  • अगर आपको अनिद्रा की समस्या है तो आप को द्राक्षासव का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें द्राक्ष होने की वजह से और इसके नियमित सेवन करने से नींद अच्छी आती है ।
  • Patanjali Drakshasava छोटे बच्चों के लिए भी लाभकारी है इससे बच्चों के शरीर का विकास होता है।

Divya Swasari GOLD capsule के फायदे तथा उपयोग करने की विधि || Patanjali Divya Swasari GOLD capsule in Hindi

Patanjali Drakshasava के अन्य लाभ -

  • कमजोरी
  • सिरदर्द
  • एनीमिया
  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
  • पीलिया
  • खांसी
  • बुखार
  • बदहजमी
  • भूख न लगना

पतंजलि गिलोय घनवटी, फायदे , सेवनविधि || Divya Giloy Ghanvati in Hindi

Patanjali Drakshasava सेवन करने कि विधि -

  • 6 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों को एक-एक चम्मच समभाग पानी में मिलाकर सुबह-शाम खाना खाने के बाद लेनी चाहिए।
  • 12 वर्ष से ऊपर वाले बच्चों के लिए दो- दो चम्मच समभाग पानी में मिलाकर दे
  • 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए 2 से 5 चम्मच संभाग पानी में मिलाकर सुबह-शाम खाना खाने के बाद लेनी चाहिए।
  • द्राक्षासव का सेवन स्त्री व पुरुष दोनों यूज कर सकते हैं।

दिव्य नीम घनवटी के फायदे तथा सेवन करने की विधि || Patanjali Neem Ghanvati

Patanjali Drakshasava की सावधानियां-

  • द्राक्षासव का सेवन आप लगातार 6 महीने तक कर सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
  • गर्भवती महिलाएं इसका सेवन डॉक्टर के सलाह लिए बिना ना करें।

 

Read more-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ