Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्य ऑर्थोग्रिड टेबलेट के घटक, फायदे, सेवन विधि || PATANJALI DIVYA ORTHOGRIT TABS HINDI ME

 
दिव्य ऑर्थोग्रिड टेबलेट के घटक, फायदे, सेवन विधि 


 PATANJALI DIVYA ORTHOGRIT TABS HINDI ME


पतंजलि टैबलेट, Orthogrit tablet by patanjali benefits,  Orthogrid tablet by Patanjali Peedanil सोने पतंजलि लाभ पतंजलि पीड़ा नील गोल्ड के फायदे ORTHOGRIT tablet by Patanjali Peedanil Gold by Patanjali uses in hindi,
Orthogrit 


     आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे पतंजलि की DIVYA ORTHOGRIT TABS HINDI के बारे में जो कि अर्थराइटिस के मरीजों के लिए यह एक वरदान साबित हो रही है। यह योग गुरु स्वामी रामदेव जी के मार्गदर्शन में तथा पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट ने वर्षो शोध के बाद उपलब्ध कराई है। हम इस ब्लॉग में आपको यह बताएंगे कि DIVYA ORTHOGRIT औषधि के अंदर किन-किन औषधियों का प्रयोग किया गया है तथा आप इससे कैसे फायदा उठा सकते हैं और साथ ही जानेंगे कि इसकी सेवन की विधि क्या है और इसके price की भी हम बात करेंगे-

    अर्थराइटिस Arthritis :-

         अर्थराइटिस एक ऐसी समस्या है जिससे लगभग हर घर में कोई ना कोई परेशान है। जिसे हम गठिया या संधि शोथ भी कहते हैं । अर्थराइटिस की वजह से शरीर में भयानक पीड़ा रहती है।

    अर्थराइटिस के लक्षण Symptoms of Arthritis :-

    • घुटनों में दर्द रहना
    • चलने फिरने में परेशानी होना
    • बैठ कर उठने में परेशानी होना
    • सीढ़ियां चढ़ने में प्रॉब्लम होना
    • कंधे, कुल्हे, टखने में दर्द रहना
    • जोड़ों में दर्द के साथ सूजन का रहना आदि अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाती है
    इन सभी समस्याओं से बचने के लिए पतंजलि ने DIVYA ORTHOGRIT TABS का निर्माण किया है


    ऑर्थोग्रिड टेबलेट में डलने वाले घटक Orthogrid tablet ingredients :-

    ऑर्थोग्रिड टेबलेट में अनेक दुर्लभ औषधियों का प्रयोग हुआ है जो निम्नलिखित है-
    • शल्लकी
    • चित्रक निशोथ
    • दंती
    • तेजपत्र
    • दालचीनी
    • इलाइची
    • धनिया
    • वाईविडंग
    • गजपीपल
    • सोंठ
    • मरीच
    • पिपली
    • पुनर्नवा
    • निर्गुन्डी
    • अश्वाघंधा
    • नागरमोथा
    • शुद्ध गुग्गुल
    • मुक्ताशुक्ति भस्म
    • शुद्ध शिलाजीत
    • मंडूर भस्म
    • लौह भस्म
    • हरड
    • चिरायता बहेड़ा
    • अमला
    • रसना,
    • गिलोय
    • हडजोड
    • चव्य


    ऑर्थोग्रिड टेबलेट के फायदे Benefits of Orthogrid Tablet :-

    • ऑर्थोग्रिड टेबलेट के  निरंतर उपयोग से आप अर्थराइटिस जैसी खतरनाक बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।
    • जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाती है।
    • जोड़ों में दर्द के साथ आई सूजन को खत्म करती हैं।
    • कहीं भी आई मोच ( sprain )को ठीक करती हैं।


    ऑर्थोग्रिड टेबलेट सेवन करने की विधि Use of Orthogrid Tablet :-

    • दो-दो गोली सुबह-शाम खाना खाने के बाद गुनगुने पानी से सेवन करनी चाहिए या
    • चिकित्सक से सलाह लेने के बाद सेवन करें।

    ऑर्थोग्रिड टेबलेट  का मूल्य ऑर्थोग्रिड टेबलेट  का मूल्य price of 

    Orthogrid Tablet :-

    • 60 Tabs -  360 ₹

    read more >>>>

    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ

    कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।