एसिडोग्रिट:- एसिडिटी होगी अब जड़ से खत्म
Patanjali Divya Acidogrit In Hindi
Asidogrit |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा तथा योग गुरु स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकिशन जी के सानिध्य में पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में कड़ी मेहनत के द्वारा बनाई गई Acidogrit Tablet के बारे में। यह हमारे पाचन से जुड़ी समस्याओं में लाभदायक है तथा यह Acidity को खत्म करती है, तो आइए जानते हैं Patanjali Acidogrit के बारे में उसके फायदे, सावधानियां, सेवन करने की विधि तथा उसमें डलने वाले मुख्य घटकों के बारे में-
एसिडोग्रिट क्या है Acidogrit Kya Hain :-
पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा तथा पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कड़ी मेहनत के बाद बनाई गई एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक आयुर्वेदिक होती है। आयुर्वेद में एसिडिटी को अम्लपित्तत भी कहा जाता है। Acidogrit ka sevan सही समय तथा सही मात्रा में किया जाए तो यह किसी भी व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या में बहुत अच्छा फायदा दे सकती है।
एसिडोग्रिट में डलने वाले घटक Acidogrit ke Ghatak :-
- धनिया
- आमला
- हरड
- एलोवेरा
एसिडोग्रिट के फायदे Acidogrit ke Fayde :-
- छाती में जलन होना
- खट्टी डकार का आना
- पेट में जलन
- पेट में गैस का अधिक बनना
- बेचैनी, घबराहट का महसूस होना
तो आइए इसके सेवन से पहले हम जान लेते हैं कि एसिडिटी क्या है-
read-एसिडिटी की है शिकायत , तो इन 5 चीजों से मिलेगी राहत || Acidity problem in Hindi
एसिडिटी क्या है Acidity Kya Hain :-
एसिडिटी पाचन से जुड़ी एक आम समस्या है। आयुर्वेदा के अनुसार एसिडिटी में पित्त बढ़कर शरीर में अम्ल बढ़ाता है, तो इसलिए इसे अम्लपित्त भी कहते हैं। एसिडिटी होने पर छाती में जलन होने लगती है तथा खट्टी डकार व बेचैनी, घबराहट आदि महसूस होने लगती है।
इसके अधिक दिनों तक बने रहने से व्यक्ति को खून की उल्टियां तथा पेट में इन्फेक्शन आदि की समस्या हो सकती है, जो काफी खतरनाक है । वैसे तो यह एक आम समस्या है लेकिन अगर यह लंबे समय तक रहे और इसका इलाज न कराया जाए तो यह खतरनाक रूप ले सकती है।
इस कारण यह पूरे शरीर को ही प्रभावित करती हैं। इसलिए यह औषधि स्पेशल एसिडिटी की समस्या वालों के लिए ही बनाई गई है। एसिडोग्रिट एसिडिटी से संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है।
एसिडिटी होने के कारण Acidity ke Karan :-
- अधिक मसालेदार भोजन का सेवन करना
- जंक फूड का अधिक सेवन करन
- शराब का अधिक सेवन करना
- धूम्रपान करना
- आवश्यकता से अधिक दवाओं का सेवन करना
- लगातार अम्लीय भोजन का सेवन करना
- अधिक देर तक भूखे रहने के बाद अप्राकृतिक भोजन करना
एसिडोग्रिट की सेवन विधि Acidogrit sevan vidhi :-
- दिन में 2-2 गोलियों का सेवन दो बार करना चाहिए या चिकित्सक परामर्श अनुसार सेवन करना चाहिए।
एसिडोग्रिट का सेवन करते समय सावधानियां Acidogrit sevan ki Savdhaniya :-
- इसे सूर्य की सीधी किरणों से बचा कर रखें
- इस औषधि को नमी से बचा कर रखें
- चिकित्सक की सलाह अनुसार सेवन करें
एसिडोग्रिट की उपलब्धता Available of Acidogrit :-
- नजदीकी पतंजलि स्टोर
- ऑनलाइन माध्यम द्वारा
read more >>>>
- Gastric problem - पेट में गैस की समस्या से हैं ज्यादा परेशान तो इन आयुर्वेदिक नुस्खों से करें इलाज || Home Remedies For Gas in Hindi
- AYURVEDA डायबिटीज के लिए रामबाण औषधि है पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टेबलेट || Patanjali Divya Madhugrit Hindi Me
- दिव्य ऑर्थोग्रिड टेबलेट के घटक, फायदे, सेवन विधि || PATANJALI DIVYA ORTHOGRIT TABS HINDI ME
- Divya Peedanil GOLD :- पीड़ानील गोल्ड के फायदे तथा प्रयोग करने की विधि || Peedanil Gold Hindi Me
- पतंजलि श्वासारि प्रवाही के फायदे तथा उपयोग करने की विधि || Patanjali Divya Swasari Pravahi in Hindi
1 टिप्पणियाँ
Hi this is Vinod pal today buy this medicine
जवाब देंहटाएंकृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।