Ticker

6/recent/ticker-posts

बढ़ने ना दें एसिडिटी की समस्या || Yoga for Acidity and some changes!

 बढ़ने ना दें एसिडिटी की समस्या 


Yoga for Acidity and some changes!


yoga for acidity and headache yoga for acidity problem in marathi yoga inversions and gerd kundalini yoga for acid reflux yoga for acid reflux in hindi mudra for acidity
acidity


     दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एसिडिटी की समस्या के बारे में। Acidity एक आम समस्या है , पर इसका मतलब यह नहीं कि इसकी अनदेखी की जाए । बढ़ती उम्र के साथ कई बार यह परेशानी और भी बढ़ने लगती हैं । अच्छी बात यह है कि नियमित योग Yoga for Acidity and some changes! से इसे बढ़ने से रोकने में Help मिल सकती है ।


     कभी न कभी Acidity की समस्या का सामना हर कोई करता है । पेट में पित्त ज्यादा बनने के कारण पेट व सीने के आसपास जलन होने लगती है और खट्टी डकार आने लगती है । हमारे शरीर में अम्ल भोजन को तोड़ने और पचाने में मदद करते हैं , पर कई कारणों से एसिड वापस ऊपर की ओर यानी मुंह की ओर आने लगता है । इसे एसिड रिफ्लक्स भी कहते हैं । भोजन को ठीक से नहीं चबाना , कम पानी पीना और धूम्रपान करना , Acidity की समस्या को बढ़ा देते हैं ।


Read more - एसिडिटी की है शिकायत , तो इन 5 चीजों से मिलेगी राहत || Acidity problem in Hindi


     कई प्राकृतिक उपायों और जीवनशैली में सुधार करके एसिडिटी की समस्या पर काबू पाया जा सकता है । नियमित योग से भी इसे काबू में रखने में मदद मिलती है । अध्ययनों के अनुसार , एसिडिटी की समस्या रहने पर व्यक्ति तनाव में भी रहने लगता है । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार , योग करने से एसिड रिफ्लक्स जैसे पाचन डिसॉर्डरसे जुड़े लक्षणों को नियंत्रित करने और / या कम करने में मदद मिलती है ।


Read - एसिडोग्रिट:- एसिडिटी होगी अब जड़ से खत्म || Patanjali Divya Acidogrit In Hindi


    कुछ जरूरी बदलाव  some changes :-

    •  आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा में एसिडिटी को काबू करने के लिए पूरे पाचन मार्ग की सेहत पर ध्यान दिया जाता है ।
    • रोजाना पर्याप्त पानी पिएं । एक या दो बूंट पानी पीने की बजाय ज्यादा मात्रा में पानी पिएं । ग्रीन टी , फलों का रस , सूप , नीबू पानी और नारियल पानी पीना भी फायदेमंद रहता है । इससे पेट में होने वाले संक्रमण में कमी आती है । आंतें स्वस्थ रहती हैं और पोषण भी मिलता है ।
    •  ज्यादा मसालेदार भोजन न खाएं । कई तरह के प्रिजर्वेटिव्स के साथ बनाई गई चीजों से परहेज करें । ताजे फल और सब्जियां खाएं । 
    • अनियमित समय पर खाने से बचें । समय पर भोजन करें और देर तक भूखा न रहें । इस आदत को अपनाना बहुत जरूरी है । 
    • बहुत ज्यादा या बहुत कम मात्रा में खाने से बचें । एक या दो बार ज्यादा मात्रा में खाने की बजाय कम मात्रा में थोड़ा थोड़ाखाएं । इससे पाचन बेहतर होता है ।


    इन आसनों का करें नियमित अभ्यास Acidity ke liya Yoga :-


     

    ऊष्ट्रासन Utrasana :-


    बढ़ने ना दें एसिडिटी की समस्या || Yoga for Acidity and some changes!


         ऊष्ट्रासन पेट के भीतरी हिस्सों की सक्रियता को बढ़ाता है । पाचन प्रक्रिया को चुस्त बनाता है । इस आसन से छाती , पेट और गर्दन में ताकत और लचीलापन बढ़ता है । पेट से निचले हिस्सों व दिमाग तक रक्त का बेहतर संचार भी होता है । फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है ।


     कपालभाति प्राणायाम Kapalbhati Pranayama :-


    बढ़ने ना दें एसिडिटी की समस्या || Yoga for Acidity and some changes!


        कपालभाति का नियमित अभ्यास करें । इससे शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है और जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं । इससे एसिडिटी में आराम मिलता है । यह आसन फेफड़ों को भी मजबूत बनाता है । 


    पवनमुक्तासन Pawanmuktasana :-


    बढ़ने ना दें एसिडिटी की समस्या || Yoga for Acidity and some changes!


         इससे कब्ज और गैस जैसी पाचन सम्बंधी समस्याओं में आराम मिलता है । यह आसन पीठ और पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों पर दबाव डालता है और उन्हें मजबूती देता है । कूल्हे के जोड़ों में रक्त संचार में सुधार और पीठ के निचले हिस्से का तनाव भी दूर होता है ।

    वज्रासन  Vajrasana :-


    बढ़ने ना दें एसिडिटी की समस्या || Yoga for Acidity and some changes!


         यह काफी आसान आसन है । इसे खाने के बाद भी किया जा सकता है । जिन लोगों को एसिडिटी रहती है , उन्हें भोजन के बाद इसे करना चाहिए । यह आसन पूरे पाचन तंत्र के लिए लाभकारी है । यह पाचन क्रिया में सुधार करता है , सूजन को कम करता है और पेट की दूसरी गड़बड़ियों को कम करने में मदद करता है । यह ध्यान ( Meditation) की भी अच्छी मुद्रा है । इस मुद्रा में बैठकर गहरी सांस लेने व छोड़ने का अभ्यास भी कर सकते हैं । 


    हलासन  Halasan :-

    बढ़ने ना दें एसिडिटी की समस्या || Yoga for Acidity and some changes!


         हलासन को हल मुद्रा के रूप में जाना जाता है । इस आसन से शरीर का लचीलापन बढ़ता है और पेट व रीढ़ की मांसपेशियां मजबूत होती हैं । यह कंधों और पीठ की मांसपेशियों में तनाव को दूर करने का एक प्रभावी तरीका होता है । इसके अतिरिक्त यह आसन पाचन में सुधार करता है । वजन कम करने के इच्छुक लोगों को भी यह व्यायाम करना चाहिए । 


    पश्चिमोत्तानासन Paschimottanasana :-

    बढ़ने ना दें एसिडिटी की समस्या || Yoga for Acidity and some changes!


          यह आसन पूरे पाचनतंत्र और पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है । इससे पीरियड को नियमित करने और पेट की चर्बी को कम करने में भी मदद मिलती है ।


    Read more --




    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ