पतंजलि न्यूट्रेला वेट गैन
Nutrela Patanjali Weight Gain Benifit & use in hindi.
![]() |
weight gain |
पतंजलि आयुर्वेद आज के समय में आयुर्वेदिक दवाओं के लिए एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुकी है। पतंजलि का एक Product आता है जिसका नाम है न्यूट्रेला वेट गैन Patanjali Nutrela Weight Gain. इसका नाम आपने सुना ही होगा तथा टेलीविजन या Internet पर देख भी लिया होगा। तो आज हम Patanjali Nutrela Weight Gain Hindi के बारे में बताएंगे। इसे Use करने की विधि तथा इसके फायदे आदि के बारे में हम आपको बताएंगे।
यह भी देखें - Patanjali Nutrela All Products List in Hindi.
पतंजलि Nutrela weight gain के फायदें :-
Benifit of Patanjali Nutrela Weight Gain :-
वर्तमान समय में बहुत से लोगों में आवश्यकता से भी कम वजन पाया जाता है। बहुत कोशिश करने के बाद भी उनका वजन नहीं बढ़ पाता है । आवश्यकता से अधिक वजन कम होने के कारण कई बार व्यक्ति आसपास के लोगों में हंसी का पात्र बन जाता है । इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि आयुर्वेद ने बनाया है पतंजलि न्यूट्रेला वेट गैन । जिनका वजन नहीं बन रहा है यह उन्हीं के लिए तैयार किया गया है।
इस प्रोडक्ट में शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व मौजूद हैं इसमें-
- 52 Nutrients
- 3834 Calories Per Day
- 11g EAA*
- 20g Protein*
- 3.8g SEAA*
- 9.45g NEAA*
- 66.8g CARBS*
(*per serve) इत्यादि उपस्थित है।
Patanjali Nutrela Weight Gain के नुकसान :-
Side effects of Patanjali Nutrela Weight Gain:-
इसका कोई भी साइड इफ्कट नहीं होता है। इसमें कोई भी हानिकारक कैमिकल्स का प्रय़ोग नहीं किया गया है।
Patanjali Nutrela Weight Gain सेवन विधि :-
Use of Patanjali Nutrela Weight Gain :-
- अगर हम इसकी मात्रा की बात करें तो एक एक चम्मच दिन में दो बार यूज कर सकते हैं
- इसका उपयोग खाना खाने के लगभग आधे घंटे बाद करें।
- यह दूध के साथ सेवन किया जाता है।
Patanjali Nutrela Weight Gain की क़ीमत :-
- अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो पतंजलि आयुर्वेद में इसकी कीमत ₹550 रखी है।
अगर आप भी कम वजन की समस्या का सामना कर रहें हैं, तो इस प्रोडक्ट का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं आपको जल्दी उसका उत्तर मिल जाएगा।
Read More -
- दाद-ख़ाज, खुजली से छुटकारा दिलाता है, कायाकल्प तेल
- रोग अनेक दवा एक , योगराज गुग्गुल के फायदे और सेवन विधि
- गठिया का दर्द अब होगा छूमंतर, दिव्य पीड़ानिल || Patanjali Divya Peedanil in hindi
- दिव्य फ़ायटर टेबलेट || Patanjali Divya PhyTer Tablet in Hindi
- दिव्य कांचनार घनवटी || Patanjali Divya Kanchnar Ghanvati in Hindi
- दिव्य लिवामृत एडवांस टेबलेट || Patanjali Divya Livamrit Advance Tablet in Hindi
24 टिप्पणियाँ
Kitne din may fayda dikhne lagta hai sir ji
जवाब देंहटाएं1month me 2-3 kg weight gain ho jata hai, or sath me km se km 1-2 🍌 banana bhi khaye.
हटाएंKha per milega
हटाएंApne nazdiki Patanjali store par aasani se mil jaega ya fir aap online order karke bhi mama sakte hain.
हटाएंमैं तो सिर्फ इस पाउडर को ही दूध से पीता हूं क्या लाभ होगा
जवाब देंहटाएंहां जी बिल्कुल लाभ होगा, अगर आप इस का ज्यादा लाभ लेना चाहते है तो १-२ केले का भी रोज़ाना सेवन करे।
हटाएंHme asthama h kya hum iska sewan kr skte h
जवाब देंहटाएंकिस चम्मच से 1 चम्मच लेना है घर के या जो न्यूट्रेला वेट गेन के साथ मिला है
जवाब देंहटाएंन्यूट्रेला वेट गेन पैकिंग के अंदर ही आपको 1 चम्मच मिलेगा, उसी से use करना है
हटाएंMilk cold or warm kiske saath Lena hai
जवाब देंहटाएंNormal
हटाएंMeri 3 month ki beti h to kya mai bhi le skti hun ye weight gainer
जवाब देंहटाएंSir, iska asar kitne din mai hota hai
जवाब देंहटाएंSir kab tak lena padega mujhe
हटाएंSir kab tak lena padega mujhe
हटाएंMe is product ko use kr sakta hu kya
जवाब देंहटाएंMuje pet me ulcer ki problem he
Meri medicine b Patanjali ki or hospital medicine chal rahi he
Btao na sir
जवाब देंहटाएंMe gym krta hu to kis time use kr sakta hu
जवाब देंहटाएंइससे हमारे पेट या लीवर को कोइ नुकसान तो नहीं होगा।
जवाब देंहटाएंIs wait gainer ko lene se stomach ya lever ki problam to nahi hogi. IBS se wait kam hua to iska use kr skte hai
जवाब देंहटाएंसर मेने सब सप्लीमेंट use कर दिया दिए लेकिन मेरा वजह वही का वही है में 23 वर्ष का हु ओर मेरा वजन 37 kg है तो बढ़ सकता है
जवाब देंहटाएंJi bilkul
हटाएंSir esko pani ke sath le sakte h kya
जवाब देंहटाएंDoodh ke sath sevan krna h
हटाएंकृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।