सांसो के लिए काम के है यह योगासन
This yoga practice is useful for the breath
![]() |
yoga for breathing |
महामारी के बीच immunity को मजबूत करने और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के साथ ही हमे सेहतमंद रहते हुए शरीर में oxygen का स्तर कैसे बढ़ाएं , तो आइये जानते हैं आज के इस आर्टिकल में Yoga for Breathing --
एक्युप्रेशर पॉइंट से मिलेगी राहत-
हथेली की कलाई के ऊपर वाले सख्त हिस्से को दबा कर के रखें और नाक से सांस भरें , फिर मुंह से सांस को बाहर निकाल दे । सांस लेते हुवे और सांस छोड़ते हुए हथेली के इस प्रेशर point को दबा कर रखना होगा 30 second तक । इस प्रक्रिया को दोनों हथेली के साथ बारी - बारी से करें , क्योंकि हमारे दो लंग्स होते हैं जो दोनों हथेली के इस प्रेशर point से जुड़े होते हैं । इसको प्रक्रिया को दिन भर में कम से कम 3 बार करना चाहिए । चाहें आप covid पेशेंट ही क्यों न हों ।
फूंक मारने की एक्टिंग का अभ्यास-
मान लीजिए आपके बायीं , दायीं और बीच में तीन मोमबत्ति जल रही हैं । अब आपको बारी - बारी से उन्हें फूंक मार- मार कर बुझाना है । इस क्रिया को आपको 1 mint तक करना है या फिर अपनी क्षमता अनुसार करें । इससे lungs यानी फेफड़े की कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है । एक अन्य अभ्यास में पांच count करते हुए नाक से सांस भरें और 15 count करते हुए सांस को रोक ले । फिर इसे मुंह से छोड़ देवे । इस अभ्यास को एक मिनट तक करें । जीभ को बाहर निकाल कर मुंह से ही सांस लेना है और मुंह से ही सांस छोड़ना है । इसे भी करीब 30 second से लेकर 1 minutes तक करें । दिन में 2 से 3 बार अभ्यास करें।
ओ३म का उच्चारण करें-
इसके अतिरिक्त पदमासन या सुखासन में बैठ जाएं । अब नाक से सांस भरते हुए पेट तक भरें और जब हम श्वास को बाहर छोड़ेंगे , तो ओ३म का उच्चारण करेंगे । यहां पर हमें सिर्फ दो शब्दों का ही उच्चारण करना है- ' ओ और ' म ' । ' ओ ' पर जो हमारा जोर होगा 30 % होगा और ' म ' पर 70 % तक होगा । इस अभ्यासको भी कम - से - कम 5 minutes करेंगे । दिन में इसे 2 से 3 बार कर सकते है।
यह भी पढे👇
- ओ३म् जप से एकाग्रता और विघ्नों का नाश || OM chanting destroys concentration and obstacles
- Meditation कैसे करें || meditation करने के फायदे ||How to do Meditation || benefits of meditation
- मंत्र जप करने विधि || मंत्र का उपयोग || मंत्र के लाभ ||Mantra Chanting Method || Use of Mantra || Benefits of Mantra
- Divya Jeevan - जीवन को दिव्य कैसे बनाये , दिव्य जीवन के आदर्श , दिव्य जीवन की साधना हम क्यों करते है चरण स्पर्श ? || Why do we touch the stage?
- Navdha Bhakti - नवधा भक्ति (नव विधा भक्ति)
- आध्यात्मिक व्यक्ति , आध्यात्मिक विश्व का निर्माण करता हैं || A spiritual person creates a spiritual world.
- Headache Problem Yoga - सिर दर्द से हैं परेसान, तो ये 5 योगासन दिलाएंगे आपको आराम
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।