Ticker

6/recent/ticker-posts

डायबिटीज के लिए रामबाण औषधि है पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टेबलेट || Patanjali Divya Madhugrit Hindi Me

 

डायबिटीज के लिए रामबाण औषधि है पतंजलि दिव्य मधुग्रिट टेबलेट 


 Patanjali Divya Madhugrit Hindi Me


madhugrit tablet uses,  divya madhugrit uses in hindi, MADHUGRIT Benefits, madhugrit reviews, madhugrit patanjali composition
Maddhugrit


     दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं पतंजलि की दिव्य माधुग्रिट के बारे में जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Patanjali Divya Madhugrit Hindi Me के फायदे, सेवन विधि तथा इसमें डलने वाले घटकों के बारे में जानेंगे, तो आइए नीचे पड़ते हैं Patanjali Divya Madhugrit टेबलेट के बारे में-

मधुग्रिट  क्या है Madhugrit Kua hain :-

मधुग्रिट के नाम से ही पता चलता है कि मधु का मतलब होता है डायबिटीज या शुगर और ग्रिट का मतलब होता है जुझारू यानि कि लड़ने की क्षमता । डायबिटीज की खतरनाक जैसी बीमारी से बचने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव तथा आचार्य श्री बालकिशन जी की देखरेख में पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में वर्षा अनुसंधान के बाद दिव्य मधुग्रिट को तैयार किया गया है जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है ।



डायबिटीज क्या है Diabetes Kya Hain :-

जब हमारे शरीर  के pancreas मैं इंसुलिन पहुंचना बंद हो जाता है। हमारे Blood में ग्लूकोज बढ़ने लग जाता है। इस स्थिति को ही Diabetes या शुगर कहते हैं। इन्सुलिन एक  हार्मोन्स हैं जो कि हमारे पाचन ग्रंथि द्वारा बनता है इसका कार्य भोजन को एनर्जी में परिवर्तित करने का होता है । यही वह हार्मोन्स है जो हमारे शरीर में शुगर लेवल को संतुलन बनाए रखता है। मधुमेह हो जाने पर हमारे शरीर को भोजन से एनर्जी बनाना मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति में शरीर में ग्लूकोज का बढ़ा हुआ स्तर हमारे शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है।

मधुमेह के लक्षण symptoms of diabetes :-

  • बार-बार प्यास का लगना
  • आंखों की रोशनी कम होना
  • बार-बार पेशाब आना
  • चक्कर आना
  • चिड़चिड़ापन
  • कोई भी चोट का जख्म जल्दी ना भरना

मधुग्रिट में डालने वाले घटक Madhugrit ke Ghatak :-

  • चंद्रप्रभा वटी
  • शुध शिलाजीत
  • गिलोय
  • इन्द्रयाना
  • करेला
  • चिरायाता
  • शतावर और अन्य प्राकृतिक सामग्री के एक्स्ट्रैक्ट।


मधुग्रिट टेबलेट के फायदे Madhugrit Ke Fayde :-

  • यह चिड़चिड़ापन दूर करती हैं।
  • मस्तिष्क को ताकत प्रदान पर कार्य क्षमता बढ़ाती हैं।
  • हाथ पैरों में आए सूजन को दूर कर स्नायु तंत्र को बलिष्ट बनाती है।
  • मधुग्रिट से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती हैं ।
  • अगर आप भी डायबिटीज से परेशान हैं तो अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें तथा योगासन एवं प्राणायाम के साथ-साथ मधुग्रिट की टेबलेट का प्रयोग करें जो कि आपके शुगर लेवल को नियंत्रण रखने में बहुत ही कारगर साबित होगी।
  • यह हमारे अग्नाशय को क्रियाशील कर अग्नाशय में इंसुलिन का सही मात्रा में स्राव कराती है , तथा इसके माध्यम से अतिरिक्त ग्लूकोस को ग्लाइकोजन में परिवर्तित करती हैं।
  • यह मधुमेह की वजह से होने वाली थकान, कमजोरी और तनाव जैसी समस्या से छुटकारा दिलाती हैं।
  • बहुत प्यास लगना, वजन घटना, या बार-बार मूत्र आना तथा धुंधली दृष्टि , सनसनाहट, थकान, त्वचा रोग आदि विकारों में रक्षा करती है।

read more-एसिडोग्रिट:- एसिडिटी होगी अब जड़ से खत्म || Patanjali Divya Acidogrit In Hindi


मधुग्रिट सेवन करने की विधि Use of Madhugrit :-

    2 गोली सुबह, 2 गोली शाम को खाना खाने से आधा घंटा पहले गुनगुने पानी के साथ सेवन करनी है, या चिकित्सक परामर्श अनुसार सेवन करें।


मधुग्रिट टेबलेट का मूल्य price of Madhugrit :-

  • 60 tabs. -. 300 ₹

मधुग्रिट की उपलब्धता Available of Madhugrit :-

  • नजदीकी पतंजलि स्टोर
  • ऑनलाइन माध्यम द्वारा

 
  Read more >>>

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. Hello Sir,
    My wife is taking Madhunashini 2 tablets before meals and 1 Madhugrit after meals, both twice a day from two months. Still sugar levels are not under control. Fasting sugar is 141 and post meals sugar level is 239. Can you suggest. In diet she is having Jwar roti and very less rice. How can the sugar level come down.

    Regards,
    Aniruddha Kapre

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं आज से मधुग्रीट गोली का सेवन करणे जा रहा हूँ

    जवाब देंहटाएं
  3. ayurveda afects very slowly...but 2 month are enough time.it should come down....
    how can we controod ????...only optio is appatjic

    जवाब देंहटाएं

कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।