Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्य न्यूरोग्रीट गोल्ड ||Patanjali Divya Neurogrit Gold in Hindi

दिव्य न्यूरोग्रीट गोल्ड 

Patanjali Divya Neurogrit Gold in Hindi


neurogrit gold patanjali ingredients, neurogrit gold tablet by patanjali, patanjali neurogrit uses, neurogrit gold in hindi, neurogrit tablet by patanjali in hindi, patanjali neurogrit in hindi, neurogrit gold tablet by patanjali, divya neurogrit gold uses,
Neurogrit Gold

     आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Patanjali Neurogrit Gold  कैप्सूल के बारे में, जो योग गुरु स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकिशन जी की देखरेख में तथा वर्षों रिसर्च के बाद पतंजलि रिसर्च सेंटर में तैयार किया गया है। पतंजलि आयुर्वेद ने इसे अनेक रोगियों पर प्रयोग करके आम जनमानस के लिए मार्केट में उपलब्ध कराया है
     आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Patanjali Neurogrit Gold का कैसे लाभ उठा सकते हैं, और साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि इस  में किन-किन औषधियों का प्रयोग किया गया है, ताकि आपको पता चल सके कि यह आपके शरीर में किस प्रकार काम करती हैं और साथ ही बताएंगे इसकी सेवन करने की विधि तथा मात्रा के बारे में-


तंत्रिका तंत्र क्या है what is nervous system? -

    आइए पहले सरल भाषा में समझते हैं तंत्रिका तंत्र क्या है।

     तंत्रिका तंत्र , इसे हम शरीर का रिमोट कंट्रोल भी कह सकते हैं। किसी भी चीज का एहसास हमें nervous system ही कराता है। बहुत से काम ऐसे होते हैं जिन्हें हम खुद करते हैं तथा बहुत से काम ऐसे होते हैं जो अचानक अपने आप ही हो जाते हैं, जैसे किसी गर्म चिमटे पर हमारा हाथ लग जाता है तो अचानक से हमारा हाथ वहां से तुरंत ही हट जाता है । जब हम Runing करते हैं तो पैरों के साथ-साथ हमारे हाथ भी हिलते हैं । ऐसे बहुत से काम है जो नर्वस सिस्टम ऑटोमेटिक करता है । हमारे सोचने समझने तथा याद रखने का कार्य भी नर्वस सिस्टम ही करता है । चेतन तथा अवचेतन मन के बीच nervous system का सीधा संबंध होता है। अगर nervous system बिगड़ जाता है तो मनुष्य के अंदर 600 से ज्यादा बीमारी हो जाती हैं।

     अगर नर्वस सिस्टम किसी रोग या विकार से ग्रस्त हो जाए तो उस पर काबू कर पाना बहुत ही कठिन हो जाता है। अगर छोटी-छोटी बीमारियों को छोड़ दे तो बड़ी से बड़ी बीमारी भी नर्वस सिस्टम के बिगड़ने से हो जाती हैं। जैसे -  मिर्गी, माइग्रेन, अल्जाइमर, स्पाइनल, पैरालाइसिस अन्य खतरनाक बीमारी हो जाती हैं।

     नर्वस सिस्टम से जुड़े सभी बीमारियों को ठीक करने के लिए Neurogrit Gold एक बहुत ही कारगर औषधि हैं।

     इस औषधि से योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपने योग ग्राम में नर्वस सिस्टम से ग्रस्त बहुत से लोगों को ठीक किया है।

    अगर आप भी नर्वस सिस्टम से संबंधित किसी भी बीमारी से परेशान हैं तो आपके लिए Neurogrit Gold एक वरदान साबित हो सकती है


मुख्य घटकः- 
Components of Neurogrit Gold :-

  • एकांगवीर रस ,
  •  मोती पिस्टी ,
  •  रजत भस्म ,
  •  वसंत कुसुमाकर रस ,
  •  रसराज रस ,
  •  गिलोय,
  •  ज्योतिषमती ।


न्यूरोग्रीट गोल्ड के फायदे :-
Benifit of Neurogrit Gold :-

  •  न्यूरोप्रोटेक्टिव ,
  • ब्रेन से सम्बंधित विकार में तथा सभी तरह के वाटिक रोग उपयोगी है ।
  • यह मस्तिष्क के सभी कोशिकाओं को एक्टिवेट कर nervous system की सभी समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाती हैं।


सेवन विधिः-

  •  मौखिक ।


न्यूरोग्रीट गोल्ड सेवन तरीका:-
Use of Neurogrit Gold :-

  •  २ कैप्सूल , दिन में २ बार , गुनगुने पानी के साथ भोजन के बाद या चिकित्सक द्वारा निर्देशित ।


पैक का आकार :-
Pack size :-

  •  10X2 ( 20 Caps ) in Blister.

न्यूरोग्रीट गोल्ड की क़ीमत:-
Prize of Neurogrit Gold :-

  • पतंजलि आयुर्वेद में इसकी कीमत ₹600 रखी है इसमें आपको 20 कैप्सूल मिलते हैं


Read more - 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।