Ticker

6/recent/ticker-posts

Health Tips - क्यों होता है दर्द?? || Why does it hurt??

 Health Tips 

 क्यों होता है दर्द?? 

 Why does it hurt??


Health Tips - क्यों होता है दर्द?? || Why does it hurt??


     महिलाओं को कभी कमर परेशान करती है , तो के दर्द के चलते चाल ही बदली हुई हो जाती है । अकसरया कभी - कभी होने वाला दर्द अपने आप में कई समस्याएं समेटे हुए होता है । लिहाजा सिर्फ दर्द से निजात पाना ही जरूरी नहीं होता , बल्कि आप जो दर्द महसूस कर रही हैं उसके पीछे का कारण जानना भी जरूरी है । कमर दर्द , पेट दर्द की समस्याएं महिलाओं में बेहद आम हैं । इन दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए । तो वहीं हड्डियों में दर्द , काफी हद तक कैल्शियम और विटामिन - डी की कमी के कारण होता है । ऐसे में जरूरी है दर्द की वजह को जानना । 


    कमर दर्द है आम (Back Pain ) :-

         महिलाओं में कमर दर्द की समस्या आम है । इसके कई कारण हैं- जैसे उठने - बैठने का गलत तरीका , कैल्शियम की कमी , पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होना आदि । बच्चेदानी में समस्या होने पर भी कमर में दर्द हो सकता है । इससे बचने के लिए आपको अपनी खुराक में पोषण का तड़का लगाना होगा यानी आपको संतुलित आहार लेना होगा , साथ ही व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा । डॉ . विनीता की मानें तो प्रसव के बाद भी महिलाओं को जब तक उनका बच्चा खुराक के लिए पूरी तरह उन पर निर्भर है , तब तक कैल्शियम और आयरन को अपनी खुराक में शामिल करना चाहिए । सही पोषण लेने के बावजूद भी अगर कमर दर्द में आराम नहीं मिल रहा , तो चिकित्सकीय परामर्श लें । 


    अगर पेट दर्द करे परेशान (Abdominal pain) :-

        इन्फेक्शन , पीरियड , रसौली , सूजन आदि या फिर कई बार गलत खानपान के कारण भी पेट दर्द होता है । अगर खुराक की वजह से पेट में दर्द हुआ है , तो चाय - कॉफी का सेवन कम कर दें।छाछ में भुनी अजवाइन का प्रयोग करसकती हैं।चिकना , तला - भुना ठोस आहारजैसे बेसन , छोला , रोटी , चने और अरहर की दाल आदि खाने से परहेज करना चाहिए।इसमें घरेलू नुस्खे जैसे शहद साथ जायफल खाली पेट लेना , हींग - मेथी आदि को गुनगुने पानी के साथ लेना फायदेमंद साबित हो सकता है । पेट में दर्द अगर माहवारी के दिनों में होता है , आमतौर पर दो से तीन दिनों में दर्द से आराम मिल जाता है । पेट की सिंकाई से भी आपको फायदा मिलेगा । फिर भी अगरदर्द में आराम नहीं मिलता , तो बिना देर किए चिकित्सकीय परामर्श लीजिए । 

    सिर दर्द हैं आम (Headache) :-

         सिर दर्द की समस्या यूं तो आम है , पर यह महिलाओं को अधिक होती है । डॉ . अनिल कहते हैं कि सिर में दर्द के कई कारण होते हैं , जैसे आंखों का कमजोर होना , उच्च रक्तचाप , तनाव आदि । महिलाओं के हिस्से ये सारी परेशानियां भरपूर मात्रा में होती हैं । सिर दर्द की सही वजह को जानकर जरूरी एहतियात बरतना होगा । बेहतर होगा कि आप अपने दिनचर्या से तनाव को दूर रखें । इसके लिए प्राणायाम , ध्यान आदि का सहारा ले सकती हैं । साथ ही अपनी खुराक में ऐसे खाद्य पदार्थों को शामिल करें , जो आपके तनाव के स्तरको कम करने में मदद करे । अपनी खुराक में विटामिन - बी को शामिल करें । अध्ययन भी बताते हैं कि जो लोग डिप्रेशन , पैनिक डिसऑर्डरकी समस्या से ग्रसित हैं , उन्हें रोजाना 18 ग्राम विटामिन - बी लेने से राहत मिलती है । मैग्नीशियम और कैल्शियम एक ऐसा मिनरल है , जो आपके तंत्रिका तंत्र को पोषण देता है और बेचैनी , तनाव , डर , गुस्सा सरीखे तमाम भावों को आने से रोकता है । ओमेगा - थ्री फैटी एसिड भी तनाव में फायदेमंद होता है । इसी के साथ अपनी खुराक में बेरी , हल्दी वाला दूध , पालक और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियां , दही , कद्दू और सूरजमुखी के बीज आदि को शामिल करने से भी सिर दर्द और तनाव सरीखी समस्याओं से लड़ने में मदद मिलती है । 


    पेल्विक दर्द भी है आम (pelvic pain) :-

         पेट के सबसे निचले हिस्से को हम पेल्विक के नाम से जानते हैं । भारत में तीन में से एक महिला इस दर्द को कभी न कभी सहती हैं । इसके होने के कई कारण होते हैं । अगर पेट के इस हिस्से में छह माह से ज्यादा दर्द बना रहता है , तो यहपेल्विक कंजेशन सिंड्रोम यानी पीसीएस हो सकता है । इस समस्या में तेज दर्द होता है , जो कि खड़े होने या ज्यादा देर तक बैठने पर बढ़ जाता है । जानकारों के अनुसार मानें तो यह समस्या उन महिलाओं को ज्यादा होती है , जो मां बन चुकी है और युवा हैं ।


     बचपन से कीजिए तैयारी-

         कोई भी समस्या एक दिन में नहीं खड़ी होती है , वैसे ही उसका समाधान भी चुटकी बजाते नहीं निकाला जा सकता है । जानकारों की माने तो 30 के बाद महिलाओं की हड्डियों का घनत्व कम होने लगता है । मेनोपॉज के बाद तेजी से शरीर में हार्मोन में बदलाव होता है और कैल्शियम की कमी भी तेजी से देखने को मिलती है । लिहाजा , इस समस्या से बचने के लिए आपको तैयारी पहले से करनी होती है । बकौल डॉ . विनीता , ' बचपन से हमें अपनी खुराक में जरूरी पोषण , कैल्शियम और व्यायाम को शामिल करलेना चाहिए । आपकी व्यायाम की आदत कैल्शियम के अवशोषण में मददगार होती है । बचपन का पोषण इन समस्याओं से बचा सकता है ।


    गठिया है बड़ी समस्या (gout) :-

          अध्ययन में पाया गया है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा आर्थराइटिस की शिकार होती है और उन्हें दर्द भी पुरुषों की तुलना में ज्यादा होता है । एस्ट्रोजेन हार्मोन सूजन में नियंत्रण रखता है , पर मेनोपॉज के बाद इस हार्मोन के स्राव में कमी आती है और गठिया महिलाओं को घेरलेती है । वजन भी इसमें अपनी भूमिका निभाता है । जितना अधिक वजन , उतना ज्यादा गठिया काडर।यह समस्या मांसे बेटी कोमिल सकती है यानी यह वंशानुगत हो सकती है । 

    थाइरॉयड बढ़ाता है दर्द (thyroid) :-

         थकान , बढ़ता वजन , हाथों का कंपन और मांसपेशियों में कमजोरी आदि थाइरॉयड का संकेत हो सकते हैं । इस बाबत डॉ . अनिल बंसल कहते हैं कि थाइरॉयड की समस्या अगर ज्यादा बढ़ गई , तो वह कैंसरका कारण भी बन सकती है , जो बढ़ने पर गले के रास्ते पूरे शरीर में कहीं भी फैल सकता है । इस समस्या से बचने के लिए अपनी खुराक में आयोडीन को जगह दीजिए ।


    दर्द क्यों होता है, महिलाओं की दर्द की समस्या, महिलाओं के जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, योगा द्वारा दर्द कैसे दूर करें, महिलाओं के लिए योगा,

    व्यायाम आएगा काम -

         महिलाओं में जोड़ों और हड्डियों का दर्द बेहद आम हैं । इन समस्याओं से बचने या दर्द को कम करने के लिए नियमित व्यायाम का नुस्खा आपके काम आएगा । अपने वजन को कम करने और तंदुरुस्त रहने के लिए जपिंग जैक , हाई नी रन , स्क्वैट , ट्विस्टिग , साइड वेड्स , क्रचेज , सिंगल लेग रेज , क्रॉस क्रचेज आदि को शामिल करना चाहिए । फिटनेस एक्सपर्ट आशीय मिश्रा की मानें तो कमर में दर्द है , तो सुपर मैन , कैट एंड कैमेल , लोअर बैक रोटेशन जैसे व्यायाम आपको जरूर करने चाहिए । इस स्थिति में आपको वजन उठाने और ज्यादा देर बैठने या खड़े होने से परहेज करना चाहिए । अगर आपको घुटनों में तकलीफ है तो स्क्वैट बिल्कुल न करें । आपके लिए आइसोमेट्रिक एक्सरसाइज अच्छी रहेगी , जिसे आप सीधे कुर्सी पर बैटकर विशेष कोण पर पैरों को उठाकर आराम से कर सकती हैं ।


    Read More --

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ