जब मन में हो निराशा तो क्या करें तो क्या करें
What to do when you have disappointment in your mind
लोग पहले Lockdown से ही उबर नहीं पाए हैं । लेकिन , अपने नियमित जीवन के रास्ते पर लौट आए। ऐसे में फिर से COVID -19 की दूसरी लहर का आना हमारी निराशा को बढ़ा रहा है । आपकी यह उदासी अन्य किसी मानसिक समस्या का कारण ना बने। तो उसके लिए क्या उपाय करें । आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि जब मन में हो निराशा तो क्या करें-
![]() |
sad |
चिंता हमारे शरीर में तनाव के लिए स्वाभाविक प्रतिक्रिया है । इस महामारी के दौरान कई लोग विपरीत स्थितियों का सामना भी कर रहे हैं । मनोचिकित्सकों के अनुसार , दूसरी लहर के बाद मानसिक समस्याओं में अचानक 30% की वृद्धि होने का डर है। क्योंकि ज्यादातर लोग महामारी में बहुत सारी चीजों को लेकर अपने आप को शक्तिहीन महसूस कर रहे हैं । आज के इस ब्लॉग में महामारी से डरने के दौरान खुद को चिंता से मुक्त रखने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं ।
सांसों की लय को संभालें -
रोजाना सोने व जागने के लिए एक समय तय करें , साथ में रोजाना कुछ मिनट के लिए Meditation जरूर करें । अपनी आती-जाती सांसों की लय पर ध्यान देकर आप अपनी बेचैनी को कम कर सकते हैं । सोने से 2-3 घंटे पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाएं अवश्य रखे और सोने से पहले भी Meditation जरूर करें।
आराम के लिए खुशबुओं का साथ-
![]() |
smeel |
अपने मूड को अच्छा करने और अपने चारों ओर की ऊर्जा को साफ करने के लिए खुशबूदार डिफ्यूजर का उपयोग कर सकते हैं । अरोमाथेरेपी मस्तिष्क के लिम्बिक सिस्टम को उत्तेजित कर आपकी भावनाओं और स्मृति को नियंत्रित करती रहती है । अपनी पसंद की कोई भी खुशबू जैसे जास्मीन , लैवेंडर या कपूर से अपने घर को महकाएं । सुगंधित तेल से मसाजिंग भी हमारे मूड को ठीक करने और उदासी से छुटकारा पाने का बेहतर उपाय है ।
दिनचर्या में कुछ नया शामिल करें-
![]() |
panting |
अगर आपकी दिनचर्या काफी बोरिंग हो रही है, तो उदासी होना लभगग तय हैं । आप अपनी उदासी को कम करने के लिए अपनी पसंद का कोई गाना सुनें या गाना गाएं अगर पेंटिंग का शौक है तो फिर पेंटिंग करें । डांस करें या फिर टीवी पर कोई मनोरंजक कार्यक्रम देख ले , अगर परिवार वाले साथ हों तो और भी ज्यादा मजा आएगा । प्रतिदिन आपकी ये व्यस्तता आपकी उदासी को दूर करेगी ।
यह भी पढे👇
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।