Yoga Teacher कैसे बने?
योग टीचर बनने के लिए योग्यता एवं सैलरी
आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना काफी मुश्किल सा हो गया है। जिसके कारण से लोगों में तरह-तरह की बीमारियां हो रही है। ऐसे में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए अगर किसी चीज का सहारा है तो वह है योग। भारत की संस्कृति योग से जुड़ी हुई हैं। भारत में योग का प्रयोग प्राचीन काल से ही होता आ रहा है। अब देश के साथ-साथ विदेशी भी योग को अपना रहे हैं । जिसके कारण कई क्षेत्रों में योग में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होने लगे हैं, क्योंकि अब सभी लोग देश विदेश में भी योग के द्वारा अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते हैं । जिसके लिए योग अध्यापकों की आवश्यकता होगी।
योग टीचर बनने के लिए योग्यता-
Eligibility to become a yoga teacher-
योग टीचर बनने के लिए कई यूनिवर्सिटी के द्वारा विभिन्न कोर्सों का संचालन किया जाता है। इस कोर्स की मान्यता सम्बद्ध कॉलेजों को दे दी जाती है। तो ऐसे में छात्र कॉलेज में प्रवेश लेकर ग्रेजुएशन, पीजी PG, बीपीएड B.P.ED. कोर्स कर सकते हैं। तो ग्रेजुएशन दाखिला लेने के लिए 50 % अंक के साथ 12 वीं पास होना अनिवार्य होता है । वही b.Ed में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। Yoga Teacher kese bane.
- योग शिक्षक बनने के लिए मुख्य कोर्स -- Main course to become a yoga teacher -
सर्टिफिकेट कोर्स -
Certificate course -
आप लोग शिक्षक बनने के लिए डिग्री या डिप्लोमा के अलावा शॉर्ट टर्म फोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए उम्र की कोई समय सीमा नहीं होती है, यानी कि आप किसी भी उम्र में यह सर्टिफिकेट कोर्स आसानी से कर सकते हैं। यह कोर्स घंटों के हिसाब से किए जाते हैं। इसमें मुख्यत: 200 घंटे से लेकर 500 घंटे तक का कोर्स करना होता है। यह कोर्स टीचर ट्रेनिंग के लिए कराए जाते हैं।
योग से डिप्लोमा -
Diploma in Yoga -
अगर आप योग से कोई डिग्री नहीं करना चाहते हैं तो आप योग से डिप्लोमा कर सकते हैं। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है । इस डिप्लोमा को करने के लिए कम से कम 12th बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। इसमें प्राकृतिक चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य जैसे एवं योग आदि के बारे में सिखाया जाता है।
बीएससी योग से -
B.Sc Yoga -
अगर आप योग टीचर बनना चाहते हैं या योग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कोर्स के तौर पर आपको बीएससी योग से करनी चाहिए। यह फोर्स 3 वर्ष का होता है । इसमें योग विज्ञान, योग के प्रभाव व शरीर की रचना आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। Yoga Teacher kese bane.
एमएससी योगा से-
M.Sc Yoga -
आप बीएससी करने के बाद एमएससी कोर्स भी कर सकते हैं। इस में दाखिला लेने वाले छात्रों को एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, उपनिषद, थेरेपी, योगसूत्र, योग आदि चीजें पढ़ाई जाती है। इसके अलावा वेद और प्राचीन पाठ जैसे की भागवत गीता को भी इसमें सीखने का मौका मिलता है।
बीए योगा से -
B.A. Yoga -
योग के क्षेत्र में बी ए कोर्स भी एक एकेडमिक कोर्स की तरह ही हैं। बीए योगा में छात्रों को आयुर्वेद की मूल बातों से लेकर योग के इतिहास व योग के महत्व के बारे में पढ़ा जाता है यह कोर्स 3 वर्ष का होता है। Yoga Teacher kese bane.
पीजी डिप्लोमा कोर्स -
PG diploma course -
अगर आप योग से बीए कर लेते हैं और एमए करना नहीं चाह रहे हैं तो आप बीए करने के बाद पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स में छात्रों को योग विज्ञान का अध्ययन कराया जाता है।
एमए योग से -
M.A. Yoga -
आप बीए करने के बाद योग से एमए का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स सिर्फ 2 वर्ष का होता है। एमए में छात्रों को योग के बारे में जानकारी दी जाती हैं, और इसके बाद रिसर्च और डेवलपमेंट की पढ़ाई भी आप कर सकते हैं।
बीएड योग से -
B.Ed Yoga -
अगर आप योग के क्षेत्र में टीचिंग लाइन में जाना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद योग से b.Ed का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको एक अच्छा वक्ता भी होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आप लोगों को अपनी बात अच्छी तरह से समझा सके। Yoga Teacher kese bane.
योग के क्षेत्र में कैरियर, स्कोप, वेतन -
Career, Scope, Salary in Yoga -
योग के क्षेत्र में आज के समय में कैरियर के बहुत ऑप्शन है। आप योग से कोई भी कोर्स करने के बाद किसी भी कॉलेज में , संस्था से जुड़ कर या ट्यूटर के तौर पर योग सिखा सकते हैं। समय-समय पर सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज में योग शिक्षक योग शिक्षण संस्थान में गेम टीचर और योग टीचर के रिक्त पदों की सूचना आती रहती हैं। तो आप वहां भी अप्लाई कर कर अपना कैरियर बना सकते हैं। योग टीचर के रूप में आप हर महीने 20 से 25 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
योगा के कोर्स आप यहां से कर सकते हैं-
You can do yoga courses from here-
1. मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग , दिल्ली
2. श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , नई दिल्ली
3. भारतीय विद्या भवन , दिल्ली
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी , नई दिल्ली
5. बिहार योग भारती , मुंगेर
6. ईशा हठ योग स्कूल , कोयंबटूर
7. पतंजलि इंटरनेशनल योग फाउंडेशन , ऋषिकेश
8. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी , कन्याकुमारी
9. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय , रोहतक
10. राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय , उत्तर प्रदेश
11. देव संस्कृति विश्वविद्यालय , हरिद्वार
Read More -
- Weight Lose Tips- 5 योगासन जो तेजी से घटाते हैं वजन || 5 Yogasans Which Lose Weight
- हास्य योग चिकित्सा || Comic yoga therapy
- योगनिद्रा क्या है || What is yoga sleep.
- योगाभ्यास के लिए सावधानियां व नियम
- योगासनों के लाभ के वैज्ञानिक कारण || Scientific reasons for the benefits of yoga.
- योग द्वारा जीवन जीने की कला || The art of living life through yoga.
0 टिप्पणियाँ
कृपया comment box में कोई भी spam link न डालें।